शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) बेटे अबराम (Abram) को इन दिनों पढ़ाई करने के लिए समझाते हुए कहती हैं कि कोरोनावारस महामारी के कारण लॉकडाउन है, लेकिन इसे बिल्कुल भी छुट्टी न समझे. दरअसल बात यह है कि गौरी ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट से अबराम की फोटो शेयर करते हुए लिखा यह लॉकडाउन है, इसे बिल्कुल भी छुट्टी न समझे. साथ ही गौरी खान दूसरे माता- पिता को सलाह देते हुए लिखती हैं कि ऐसे समय में बच्चों को खुद से टाइम टेबल बनाने दें और आप सिर्फ इसे देखे कि बच्चे उसे फॉलो कर रहे हैं या नहीं. आपको बता दें कि गौरी खान पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं लेकिन बतौर मां उनकी इस तरह की सलाह दूसरे माता- पिता के काम आ सकती है.
गौरी खान (Gauri Khan) ने अबराम (Abram) की जो फोटो शेयर की है उसमें वह पेंटिग करते हुए नजर आ रहे हैं. अबराम 7 साल के हैं. गौरी तीन बच्चों की मां है बेटा आर्यन और बेटी सुहाना और अबराम. गौरी के दो बच्चे आर्यन और सुहाना विदेश में पढ़ाई करते हैं लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इन दिनों मुंबई में है.
इस फोटो के नीचे कई दिलचस्प कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अबराम बेहद क्यूट है. इस फोटो को अब तक 1 लाख 66 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. इस फोटो नें अबराम ग्री कलर की टी- शर्ट पहने हुए हैं जिसमें वह बेहद क्यूट नजर आ रहे हैेे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं