विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2023

इस एक्टर का बॉडीगार्ड है सबसे महंगा, एक महीने के लेता है इतने लाख, करोड़ों का है पैकेज

इस रिपोर्ट में हम आपको शाहरुख खान से लेकर दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा तक के बॉडीगार्ड के बारे में बताने वाले हैं.

इस एक्टर का बॉडीगार्ड है सबसे महंगा, एक महीने के लेता है इतने लाख, करोड़ों का है पैकेज
शाहरुख खान और रवि सिंह
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर्स हमेशा लोगों के निशाने पर रहते हैं. शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा से लेकर दीपिका पादुकोण और दूसरे स्टार्स बाहर निकलते समय एक्सट्रा सावधान रहते हैं. पब्लिक के बीच भीड़ में फंसने के जोखिम की वजह से ये सेलिब्रिटीज बिना सुरक्षा के सड़कों पर नहीं चल सकते हैं और यहीं पर बॉडीगार्ड मदद को आते हैं. इन मशहूर हस्तियों के साथ चौबीसों घंटे बॉडीगार्ड रहते हैं जिससे उनकी सुरक्षा भी टाइट रहती है और इसके बदले उन्हें अच्छी-खासी सैलरी भी मिलती है.

आज, हम आपको सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सेलिब्रिटी बॉडीगार्ड और उनकी सैलरी के बारे में बताने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सेलिब्रिटी बॉडीगार्ड हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख के बॉडीगार्ड की कमाई करीब 2.7 करोड़ सालाना यानी 17 लाख महीने के करीब है.

वहीं सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा करीब 15 लाख रुपए महीना यानी करीब 2 करोड़ रुपए सालाना कमाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड श्रेयसे थेले सालाना 1.2 करोड़ रुपये कमाते हैं. अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड जितेंद्र शिंदे जिन्होंने अगस्त 2021 तक बिग बी के लिए काम किया था को सालाना 1.5 करोड़ रुपये की पेमेंट की जाती थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान के बॉडीगार्ड युवराज घोरपड़े की सालाना सैलरी 2 करोड़ रुपये है. दीपिका पादुकोण को हमेशा उनके पर्सनल बॉडीगार्ड जलाल के साथ देखा जाता है वो कई सालों से उनके साथ हैं. जलाल की सालाना सैलरी 1.2 करोड़ रुपये सालाना बताई जाती है.

(डिसक्लेमर: ऊपर बताए गए सभी आंकड़े कई मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक हैं इनमें कुछ अंतर भी हो सकता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: