विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2023

बॉक्स ऑफिस के बादशाह बनेंगे शाहरुख खान, डंकी तोड़ेगी जवान और पठान का रिकॉर्ड

डंकी, राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान के बीच पहला कोलैबोरेशन है. डायरेक्टर ने जानकारी दी कि फिल्म गैरकानूनी गैरकानूनी इमिद्रेशन के टॉपिक के इर्द-गिर्द घूमती है.

बॉक्स ऑफिस के बादशाह बनेंगे शाहरुख खान, डंकी तोड़ेगी जवान और पठान का रिकॉर्ड
अब डंकी लेकर आएंगे शाहरुख खान
नई दिल्ली:

बोमन ईरानी बॉलीवुड इंडस्ट्री के शानदार एक्टर्स में से एक हैं. उनका टैलेंट आप 3 ईडियट्स, मुन्ना भाई...जैसी कई शानदार फिल्मों में देख चुके हैं. उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में से एक राजकुमार हिरानी की मचअवेटेड कॉमेडी-ड्रामा डंकी है इसमें शाहरुख खान और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं. हाल ही में बोमन ईरानी ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म देखी है और उनका मानना है कि पठान और जवान की सक्सेस के बाद यह शाहरुख खान के लिए लगातार तीसरी ब्लॉकबस्टर होगी. बोमन ईरानी का मानना है कि डंकी इस साल शाहरुख खान की लगातार तीसरी सक्सेसफुल फिल्म होगी

बोमन ईरानी ने हाल ही में मुंबई में नए CINTAA कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, इस इवेंट के दौरान उन्होंने पॉपुलर फिल्म मेकर राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी अपनी आने वाली फिल्म डंकी के बारे में बात की. फिल्म पर चर्चा करते हुए बोमन ईरानी ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म का शुरुआती ड्राफ्ट देखा है और यह "बहुत शानदार बना है".

उन्होंने कहा कि ये फिल्म शाहरुख खान के लिए "हैट्रिक" बनाएगी. बोमन ईरानी ने कहा कि पठान और जवान की तरह यह भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस करेगी. 

क्या है डंकी ?

डंकी, राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान के बीच पहला कोलैबोरेशन है. डायरेक्टर ने जानकारी दी कि फिल्म गैरकानूनी गैरकानूनी इमिद्रेशन के टॉपिक के इर्द-गिर्द घूमती है. डंकी को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है और फिल्म की कहानी हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों ने मिलकर लिखी है. फिल्म की कास्ट में शाहरुख खान, तापसी पन्नू हैं. इनके अलावा धर्मेंद्र और विक्की कौशल ने कैमियो किया है. फिल्म को प्रोड्यूस निर्माण हिरानी, गौरी खान और ज्योति देशपांडे ने किया है और यह इस साल 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com