गणेश जी का आगमन हो चुका है, सभी ने अपने घरों में बप्पा की मूर्ती की स्थापना कर दी है. आम हो या खास सभी भक्ती में मगन नजर आ रहे हैं. हर बार की तरह सलमान खान के घर भी बप्पा आए हैं. जो सितारे स्थापना नहीं भी कर पाए हैं वे भी मंदिर जाकर बप्पा का आशीर्वाद ले रहे हैं. वहीं हाल ही में शाहरुख खान के छोटे लाडले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अबराम खान मुंबई में बप्पा के दर्शन करने पहुंचे हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सफेद टी शर्ट, जींस के साथ ही कैजुअल लुक में अबराम लाल बाग का राजा मंदिर में नजर आए. वे मंदिर में अपने रिश्तेदारों के साथ गए थे. इस दौरान वे पूजा भी करते दिखाई दिए. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं फैन्स के कमेंट्स की भी लंबी लाइन लगी है. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा चलो अच्छा है अबराम ने तो दर्शन किए भगवान के. तो वहीं एक यूजर ने कहा ये कितना प्यारा है.
बता दें कि अबराम पब्लिक एरिया में कम ही स्पॉट होते हैं. वे ईद, दीवाली जैसे बड़े मौकों पर पिता शाहरुख खान के साथ अपने घर मन्नत की छत से सभी हो धन्यवाद करते दिखाई देते हैं. बता दें कि अबराम के अलावा शाहरुख खान का एक बड़ा बेटा है जिसका नाम आर्यन खान है एक बेटी सुहाना है जो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार है.
VIDEO: Ganesh Chaturthi 2022: आयुष शर्मा ने फोटोग्राफरों को बांटा प्रसाद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं