विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2021

शाहिद कपूर सेट पर यूं क्रिकेट खेलते आए नजर, वायरल हुआ Video

शाहिद ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे क्रिकेट खेलते नजर आ रहे है. वीडियो में शाहिद ने लूज फिटिंग वाला लोअर और टीशर्ट पहन रखी है. साथ ही ब्लैक गॉगल और कैप भी जो शाहिद को स्पोर्टी लुक दे रहे हैं.

शाहिद कपूर सेट पर यूं क्रिकेट खेलते आए नजर, वायरल हुआ Video
शाहिद कपूर ने शेयर किया वीडियो

किसी को अलविदा या गुडबाय कहना हमेशा मुश्किल होता है. ऐसा जरूरी नहीं कि एक शख्स के लिए किसी दूसरे पर्सन को गुडबाय कहना मुश्किल होता है, यह किसी भी चीज के लिए हो सकता है. किसी दोस्त के लिए, किसी जगह को छोड़ते वक्त भी आपको ऐसा एहसास हो सकता है. ऐसा ही कुछ हो रहा है एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ. उन्होंने अपनी इस फीलिंग को एक इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया. 

क्रिकेट खेलते नजर आए शाहिद 
शाहिद ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे क्रिकेट खेलते नजर आ रहे है. वीडियो में शाहिद ने लूज फिटिंग वाला लोअर और टीशर्ट पहन रखी है. साथ ही ब्लैक गॉगल और कैप भी जो शाहिद को स्पोर्टी लुक दे रहे हैं. वीडियो में शाहिद batting करते हुए नजर आ रहे हैं. शाहिद की तरफ स्लो मोशन में बॉल आती है जिसे वे लेग साइट पर पुश करते हुए नजर आ रहे हैं. शाहिद ने अपने पोस्ट में बताया कि वे फिल्म Jersey की शूटिंग के लगभग एक साल बाद पहली बार क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने इस पोस्ट में #majormissing हैशटैग का इस्तेमाल किया. जाहिर है उन्हें फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग की याद सता रही है. 

वीडियो के बैकग्राउंड में जर्सी की टाइटल थीम 
इस वीडियो के ब्रैकग्राउंड में फिल्म जर्सी की टाइटल थीम म्यूजिक भी सुनाई दे रही है जिसे अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है. फिल्म जर्सी में शाहिद एक  cricketer की भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म इसी नाम की एक तेलगु फिल्म की रीमेक हैं. शाहिद के अलावा इस फिल्म में पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) और म्रुणाल ठाकुर भी अहम किरदार निभा रहे हैं. हाल ही में शाहिद ने बताया था कि यह फिल्म दिवाली के आस पास रिलीज हो सकती है और अगर थियेटर बंद रहते हैं तो इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी रिजील किया जा सकता है.   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shahid Kapoor, शाहिद कपूर क्रिकेट, Shahid Kapoor Jersey Movie
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com