विज्ञापन

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हुए हमले से हैरान हैं शाहिद कपूर, बोले- घटना को स्वीकार करना मुश्किल

अब शाहिद कपूर ने भी सैफ अली खान के साथ हुई इस घटना पर अपनी रिएक्शन दिया है और करीना कपूर के हसबैंड के लिए जल्द ठीक होने की कामना की है.

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हुए हमले से हैरान हैं शाहिद कपूर, बोले- घटना को स्वीकार करना मुश्किल
सैफ अली खान पर हुए हमले से हैरान हैं शाहिद कपूर
नई दिल्ली:

Saif Ali Khan News Update: गुरुवार को उस वक्त हर कोई हैरान हो गया जब मुंबई के बांद्रा में सैफ अली खान 6 बार चाकू से हमला किया गया. फिलहाल एक्टर लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. सैफ अली खान के साथ हुए इस हमले ने फिल्मी सितारों को भी हैरान करके रख दिया है.कई सितारों ने उनके साथ हुई इस घटना पर दुख जाहिर किया है. अब शाहिद कपूर ने भी सैफ अली खान के साथ हुई इस घटना पर अपनी रिएक्शन दिया है और करीना कपूर के हसबैंड के लिए जल्द ठीक होने की कामना की है. शाहिद कपूर का हमलावर गिफ्तार ((Saif Ali Khan Attacker Detained) कर लिया गया है.

दरअसल शुक्रवार को शाहिद कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म देवा का ट्रेलर लॉन्च किया. इस लॉन्च में मीडिया ने उनके कई सवाल किए. सैफ अली खान पर हुए हमले से जुड़े सवाल पर शाहिद कपूर ने कहा, यह एक दुखद घटना है. हम सभी बहुत चिंतित हैं. हम आशा करते हैं कि सैफ अली खान की सेहत में जल्द ही सुधार आएगा. हम सभी इस घटना से बहुत सदमे में हैं. मुंबई जैसे शहर में इस तरह की घटना को स्वीकार करना मुश्किल है. मुझे यकीन है कि पुलिस अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है.'

शाहिद कपूर ने आगे कहा, 'मुंबई एक बहुत ही सुरक्षित शहर है. जब कोई परिवार का सदस्य या महिलाएं रात के 2 बजे बाहर जाती हैं, तो भी वह सुरक्षित रहती हैं. यह एक चौंकाने वाली घटना है. हम उम्मीद कर रहे हैं और प्रार्थना कर रहे हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाए. हम हर समय उसके लिए उम्मीद और प्रार्थना कर रहे हैं.' आपको बता दें कि 54 साल के सैफ अली खान को गुरुवार को सुबह करीब 2:30 बजे हुए हमले में छह बार चाकू घोंपा गया, जिसमें एक गर्दन पर भी लगा. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार, लीलावती अस्पताल में आपातकालीन सर्जरी के बाद उन्हें खतरे से बाहर बताया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com