![शाहिद कपूर ने बताया दो एक्स गर्लफ्रेंड्स ने दिया धोखा, वीडियो में बीवी मीरा राजपूत ने कहा- नाम बताओ शाहिद कपूर ने बताया दो एक्स गर्लफ्रेंड्स ने दिया धोखा, वीडियो में बीवी मीरा राजपूत ने कहा- नाम बताओ](https://c.ndtvimg.com/2023-11/miuedjr_shahid-kapoor-mira-rajput_625x300_15_November_23.jpg?downsize=773:435)
शाहिद कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत को नेहा धूपिया के शो में देखा जा सकता है. जहां नेहा धूपिया शाहिद कपूर से उनकी एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर सवाल पूछती हैं और दिलचस्प यह है कि जब नाम लेने की बारी आती है तो उनकी पत्नी मीरा राजपूत भी नाम बताने के लिए कहती हैं. इस तरह यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. यही नहीं, अब शाहिद कपूर की उन एक्स गर्लफ्रेंड्स को लेकर कयास भी लगाए जाने लगे हैं जिन्हें लेकर एक्टर ने कहा है कि उन्होंने उन्हें चीट किया था. इस तरह सोशल मीडिया पर फैन्स अपने हिसाब से नाम ले रहे हैं.
शाहिद कपूर के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा धूपिया एक्टर से बार-बार पूछती हैं कि उन्हें कभी धोखा मिला है तो इस पर एक्टर हंसत हुए कहते हैं, 'एक के बारे में तो पक्का कह सकता हूं जबकि दूसरी को लेकर मुझे शक था. तो मैं कह सकता हूं कि दो ने दिया है. लेकिन मैं किसी का नाम नहीं बताने वाला.' जब शाहिद नाम नहीं बताते हैं तो इस पर नेहा धूपिया कहती हैं कि क्या यह वो ही दोनों फेमस औरतें हैं जिन्हें आपने डेट किया था? इस पर भी शाहिद कपूर कुछ नहीं बोलते हैं. वहीं इस बीच मीरा राजपूत भी उनसे नाम बताने के लिए कहती हैं. लेकिन शाहिद कपूर का किसी का नाम नहीं लेते हैं.
How Many Women's Cheated on Shahid Kapoor?
byu/Haterskahater inBollyBlindsNGossip
लेकिन हम आपको बता दें कि शाहिद कपूर फेमस एक्ट्रेसेस करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा को डेट कर चुके हैं. इस तरह सोशल मीडिया पर इन दोनों ही एक्ट्रेसेस के नाम लिए जा रहे हैं. इस तरह इस वीडियो के बाद से सोशल मीडिया पर कई नाम चल रहे हैं और यह वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी 2015 में हुई थी. उनके दो बच्चे हैं.
Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं