विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2023

ट्विटर ब्लू टिक हटने पर शाहिद कपूर को आया कबीर सिंह स्टाइल में गुस्सा, बोले- एलन तू वहीं रुक मैं आ रहा हूं

ट्विटर पर बॉलीवुड सेलेब्स के अकाउंट से ब्लू टिक हटने पर मीम्स की बहार आ गई है. वहीं इस मीम पर शाहिद कपूर का रिएक्शन आया है, जिसे पढ़कर आप भी हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे.

ट्विटर ब्लू टिक हटने पर शाहिद कपूर को आया कबीर सिंह स्टाइल में गुस्सा, बोले- एलन तू वहीं रुक मैं आ रहा हूं
शाहिद कपूर ने कबीर सिंह के गुस्से वाले मीम पर दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

ट्विटर के मालिक एलन मस्क द्वारा सेलेब्स के वेरिफाइड ब्लू टिक हटाने पर फैंस ही नहीं बॉलीवुड स्टार्स का रिएक्शन सामने आ रहा है. जहां बीते दिन दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने अंदाज में एक के बाद एक ट्वीट करते हुए नजर आए थे तो वहीं अब शाहिद कपूर का भी इस मामले पर रिएक्शन सामने आया है. हालांकि यह उन्होंने ट्वीट नहीं बल्कि फैन द्वारा शेयर किए गए मीम पर अपना रिएक्शन दिया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

एक फैन ने शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह से ली गई एक गुस्से वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, शाहिद कपूर अपने ब्लू टिक के लिए एलन मस्क को पीटने के लिए जाते हुए,' मेरा ब्लू टिक है वो'. फैन के इसी ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए शाहिद कपूर ने लिखा, मेरे ब्लू टिक को किसने टच किया... एलन, तू वहीं रुक मैं आ रहा हूं. इस ट्वीट पर फैंस भी जमकर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

इससे पहले अमिताभ बच्चन ने भी मजेदार ट्वीट करते हुए लिखा, ए twitter भइया  ! सुन रहे हैं  ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम ...  तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ  तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं Amitabh Bachchan.. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम.  अब का गोड़वा (पैर) जोड़े पड़ी का??'' हालांकि अब उनका ट्विटर ब्लू टिक वापस आ गया है. वहीं इस पर भी दिग्गज एक्टर ने अपने अंदाज में ट्वीट किया है. 

बता दें, बीते दिन सलमान खान, शाहरुख खान जैसे दिग्गज सितारों के ब्लू टिक हटा दिए गए थे, जिस पर सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार आ गई थी. 

दीपिका पादुकोण मुंबई एयरपोर्ट पर अमेरिकी सिंगर जेसन डेरुलो के पास से गुजरीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com