Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Name: 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' इन शब्दों को सुनकर क्या लगता है आपको? किसी गाने के बोल हैं...बेशक लग सकता है, लेकिन यह किसी गाने के बोल नहीं बल्कि बॉलीवुड की उस फिल्म का नाम है जो लंबे समय तक अनाम रही. फिर इसे ये नाम दे दिया गया. अब फिर ट्रेलर आया तो शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म पूरी तरह से टाइटल और स्टोरी के मामले में मिसमैच लगी. ऐसा महसूस हुआ जैसे कोई टाइटल नहीं मिला तो निर्मातओं ने इसे यह नाम दे दिया. कुल मिलाकर टाइटल याद नहीं रहता और ऐसा कतई एहसास नहीं देता जैसी कहानी फिल्म में दिखाई गई है. बता दें कि शाहिद कपूर और कृति सेनन पहली बार एक-दूसरे के साथ पर्दे पर काम कर रहे हैं.
फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का ऐलान 2022 में किया गया था. फिल्म से जुड़े एक पोस्टर को रिलीज किया गया था जिस पर कोई नाम नहीं था. इसके बाद फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' लंबे समय तक अनटाइटल्ड ही रही. फिर बीते कुछ दिन पहले इसके नाम की घोषणा की गई.जब 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का ट्रेलर रिलीज हुआ तो साफ हो गया कि शाहिद कपूर और कृति सेनन की यह फिल्म की कहानी और नाम दोनों ही बेमेल है.
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के ट्रेलर से पता चल गया है कि इस फिल्म में कृति सेनन रोबोट का रोल कर रही हैं, जिससे शाहिद कपूर प्यार करने लगते हैं. लेकिन देखा जाए तो यह कॉस्पेप्ट कुछ नया नहीं है. इससे पहले टीवी शो बहू हमारी रजनीकांत बन चुकी है. ऐसे में देखा जाए तो फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के लिए मेकर्स ने न तो कहानी और न ही फिल्म के नाम को लेकर ज्यादा मेहनत की है.
यही वजह है कि 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को लेकर दर्शकों के बीच कोई खास क्रेज नहीं दिख रहा है. इस फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और आराधना साह ने किया है. 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 9 फरवरी को वेलेंटाइन वीक के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ट्रेलर में मेकर्स ने खुलासा किया है कि तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया एक इंसान (शाहिद) और एक रोबोट (कृति) की प्रेम कहानी है और उनके शादी करने का फैसला करने के बाद होने वाली कन्फ्यूजन की कहानी है. फिल्म में कृति के किरदार का नाम सिफ्रा है जिसका मतलब सुपर इंटेलिजेंट फीमेल रोबोट ऑटोमेशन है. डिंपल शायद एक साइंटिस्ट के रोल में हैं जो सिफ्रा की हकीकत जानती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं