विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2023

बॉलीवुड बरसाने लगा साउथ की फिल्मों पर प्यार, 'किंग ऑफ कोठा' का ट्रेलर देख शाहरुख खान बोले- रहेगा मूवी का इंतजार

साउथ की फिल्में अब हिंदी में भी रिलीज हो रही हैं. 'किंग ऑफ कोठा' का ट्रेलर रिलीज हुआ जो इतना अच्छा था कि शाहरुख खान खुद को ट्वीट करने से नहीं रोक सके. यह बात कही.

बॉलीवुड बरसाने लगा साउथ की फिल्मों पर प्यार, 'किंग ऑफ कोठा' का ट्रेलर देख शाहरुख खान बोले- रहेगा मूवी का इंतजार
किंग ऑफ कोठा का ट्रेलर देख शाहरुख खान ने किया ट्वीट
नई दिल्ली:

साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान इन दिनों अपनी आने वाली गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. दुलकर सलमान, जो अपने चॉकलेटी बॉय लुक और रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, अपनी इस फिल्म के साथ अपनी इस छवि को तोड़ने के लिए पूरी तैयार हैं. दुलकर सलमान अपनी अगली बड़ी फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' में एक बिल्कुल अलग अवतार में दिखाई देंगे. इस फिल्म को लेकर जहां फैंस में खासा एक्साइटमेंट है वही बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान भी फिल्म की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.  हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर की शाहरुख खान ने कुछ इस अंदाज में तारीफ की.

'किंग ऑफ कोठा' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो एक फिक्शनल टाउन पर बेस्ड है. एक तरफ जहां लोग इस ट्रेलर को देखकर उत्साहित हो रहे हैं वहीं बॉलीवुड के किंग खान ने भी 'किंग ऑफ कोठा' फिल्म के ट्रेलर की खूब तारीफ की है. शाहरुख खान इस ट्रेलर को देखकर काफी इंप्रेस हुए जिसके बाद उन्होंने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल के जरिये फिल्म के ट्रेलर और दुलकर सलमान की तारीफ की. शाहरुख खान ने फिल्म के ट्रेलर को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, 'बधाई हो, इम्प्रेसिव #KOK ट्रेलर, दुलकर आपकी फिल्म का इंतजार रहेगा, आपको बहुत-बहुत बधाई और पूरी टीम को बड़ी सफलता की शुभकामनाएं.' दिलचस्प बात ये है कि दुलकर ही इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.

बता दें कि 'किंग ऑफ कोठा' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज होने वाला था, लेकिन जाने माने डायरेक्टर सिद्दीकी के आकस्मिक निधन के कारण मेकर्स ने इसे एक दिन के लिए स्थगित करने का फैसला किया था. ये फिल्म 24 अगस्त को हिंदी, कन्नड़,तमिल, तेलुगु, मलयालम में रिलीज होगी. फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा है जिसे लेकर मेकर्स को खासी उम्मीद है और ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म काफी एंटरटेनिंग होगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shah Rukh Khan, King Of Kotha, King Of Kotha Trailer, Dulquer Salmaan, KOK Trailer, किंग ऑफ कोठा, साउथ मूवी