शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने दम पर बॉलीवुड में कदम जमाने वाले एक्टर रहे हैं. शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी और फिर फिल्मों में बुलंदियों पर पहुंचे. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने आज सुसाइड कर लिया है और उनकी कहानी भी कुछ ऐसी ही रही है. शाहरुख खान ने भी दिल्ली से सफर शुरू किया था, और सुशांत सिंह राजपूत ने भी अपना सफर दिल्ली से शुरू किया है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Suicide) के निधन पर उनके पसंदीदा कलाकार शाहरुख खान ने ट्वीट किया है, और उन्होंने कहा है कि वह इस खबर से शॉक्ड हैं.
He loved me so much...I will miss him so much. His energy, enthusiasm and his full happy smile. May Allah bless his soul and my condolences to his near and dear ones. This is extremely sad....and so shocking!! pic.twitter.com/skIhYEQxeO
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 14, 2020
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Suicide) के निधन पर ट्वीट कर लिखा है, 'वह मुझे बहुत प्यार करता था...मैं हमेशा उसे मिस करता रहूंगा. उनकी एनर्जी, उत्साह और उनकी मुस्कान हमेशा याद आएगी. अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दे और मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है. यह बहुत ही दुखद है...और शॉकिंग भी.'
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Suicide) के निधन पर न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि राजनीति और खेल जगत से भी शोक संदेश आ रहे हैं. पीएम नरेद्र मोदी (PM Modi) और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट करके शोक जताया है.
(आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं.)
हेल्पलाइन नंबर:
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं