चार साल बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अगले महीने फिल्म पठान से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. किंग खान को साल 2018 में फिल्म जीरो में देखा गया था. उनकी यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. शाहरुख खान बॉलीवुड फिल्मों को रोमांटिक किंग भी कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर में कई रोमांटिक लव स्टोरी फिल्में की, जिन्होंने शाहरुख खान को न केवल अलग पहचान दी बल्कि हिट भी साबित हुईं. लेकिन अब शाहरुख खान ने रोमांटिक लव स्टोरी को छोड़ पठान में एक्शन करने का फैसला किया है.
अब उन्होंने बताया है कि आखिर रोमांटिक लव स्टोरी छोड़ उन्होंने क्यों एक्शन फिल्म में काम करना का फैसला किया. किंग खान का मानना है कि रोमांटिक लव स्टोरी फिल्में एक समय बात बोरिंग हो जाती हैं. अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार शाहरुख खान ने कहा, 'जब से मैंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की है, तभी से मेरी एक एक्शन फिल्म करने की बड़ी इच्छा थी. जब हमने (निर्माता आदित्य चोपड़ा और शाहरुख खान) ने करियर की शुरुआत की, तो उन्होंने मेरे लिए एक्शन फिल्म लिखी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं रोमांस या सोशल ड्रामा कर सकता हूं. लेकिन एक दिन, वह मेरे पास आए और कहा कि 'क्या हम इस आइडिया को छोड़ सकते हैं, शाहरुख? मेरे पास करने के लिए एक लव स्टोरी है.'
शाहरुख खान ने आगे बताया है कि आदित्य चोपड़ा ने उन्हें फिल्म लेने के लिए मना लिया, जो दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे थी. यह शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में से एक थी. किंग खान ने कहा, 'वह भी एक साल था, इसलिए, इस बार जब उन्होंने पठान के लिए कहा तो तब कोविड था और बस थोड़ी सी शूटिंग की अनुमति थी. मैं जल्दी से उस फिल्म को पड़ा लिया और अपनी टीम से कहा कि इससे पहले कि आदित्य चोपड़ा कैंसिल करें, इस पर काम करते रहो. इसलिए, मैंने वर्कआउट किया और एक बॉडी बनाई, लेकिन वह इसमें से कुछ भी नहीं चाहते थे। उन्होंने मुझसे कहा, 'तुम बस कूल एक्शन करो, तुम सहज हो.' शाहरुख खान ने कहा है कि फिल्म पठान में ओनर द टॉप एक्शन देखने को मिलेगा. यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं