विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2023

पाकिस्तान में भी छाया पठान, रेत पर शाहरुख खान का बना विशाल स्केच, फोटो देख कहेंगे शानदार

पाकिस्तान में कलाकारों के एक समूह ने 'पठान' एक्टर का एक आकर्षक रेत पर चित्र बनाया है, जो सुपरस्टार के लिए उनका प्यार दिखा रहा है.

पाकिस्तान में भी छाया पठान, रेत पर शाहरुख खान का बना विशाल स्केच, फोटो देख कहेंगे शानदार
पाकिस्तान के गदानी बीच पर बनी शाहरुख खान की तस्वीर
नई दिल्ली:

शाहरुख खान का नाम इन दिनों हर किसी की जबान पर है. जहां उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती जा रही है तो वहीं ओटीटी पर भी पठान की चर्चा लगातार हो रही है. इसी बीच पाकिस्तान से भी एक खबर आई है, जो किंग खान के फैंस को खुश करने वाली है. दरअसल, पाकिस्तान में कलाकारों के एक समूह ने 'पठान' एक्टर का एक आकर्षक रेत पर चित्र बनाया है, जो सुपरस्टार के लिए उनका प्यार दिखा रहा है. वहीं इस पर फैंस भी अपना रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं. 

रशीदी कलाकार समूह के सदस्यों में से एक, समीर सौकत ने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के गदानी बीच पर समूह द्वारा बनाई गई रेत कला की एक तस्वीर शेयर की है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'शाहरुख खान का सबसे बड़ा स्केच मैंने और मेरी टीम ने बनाया और गिफ्ट किया है.'

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान ने जनवरी में पठान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी. दीपिका पादुकोण के साथ यह उनकी चौथी और जॉन अब्राहम के साथ पहली फिल्म है. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, यह फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करके ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. इतना ही नहीं ओटीटी पर भी फिल्म का जलवा बरकरार दिख रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com