शाहरुख खान का नाम इन दिनों हर किसी की जबान पर है. जहां उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती जा रही है तो वहीं ओटीटी पर भी पठान की चर्चा लगातार हो रही है. इसी बीच पाकिस्तान से भी एक खबर आई है, जो किंग खान के फैंस को खुश करने वाली है. दरअसल, पाकिस्तान में कलाकारों के एक समूह ने 'पठान' एक्टर का एक आकर्षक रेत पर चित्र बनाया है, जो सुपरस्टार के लिए उनका प्यार दिखा रहा है. वहीं इस पर फैंस भी अपना रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं.
रशीदी कलाकार समूह के सदस्यों में से एक, समीर सौकत ने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के गदानी बीच पर समूह द्वारा बनाई गई रेत कला की एक तस्वीर शेयर की है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'शाहरुख खान का सबसे बड़ा स्केच मैंने और मेरी टीम ने बनाया और गिफ्ट किया है.'
एक अलग पोस्ट में, श्री सौकत ने आश्चर्यजनक रेत कला का ड्रोन की मदद से बनाया गया एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसकी फैंस तारीफ कर रहे हैं. "वाह यह दिमाग हिलाने वाला है! अद्भुत!" दूसरे ने लिखा, "यह अद्भुत है. भारत की ओर से ढेर सारा प्यार." तीसरे यूजर ने लिखा, "यह लाजवाब है"
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान ने जनवरी में पठान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी. दीपिका पादुकोण के साथ यह उनकी चौथी और जॉन अब्राहम के साथ पहली फिल्म है. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, यह फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करके ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. इतना ही नहीं ओटीटी पर भी फिल्म का जलवा बरकरार दिख रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं