
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का वीडियो वायरल
बॉलीवुड के शहंशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपनी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) के गाउन को उठाते हुए दिखे. कोरोना वायरस लॉकडाउन में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. वीडियो को देखने के बाद सभी किंग खान की तारीफ कर रहे हैं. शाहरुख खान के इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को डेढ़ लाख बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें
Pathan Box Office Collection Day 4: शाहरुख खान की फिल्म पठान ने दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा किया पार, जानें, कमाए कितने करोड़
इस आंकड़े को पार करने में अजय देवगन की 'दृश्यम 2' को लगे थे 23 दिन, 'पठान' ने 4 दिन में ही कर डाला यह कारनामा
पाकिस्तानी एक्ट्रेस अनुषे अशरफ खुद को शाहरुख खान का फैन बता कर हुईं ट्रोल तो बोलीं- पाकिस्तानियों को लगता है बॉलीवुड...
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है: "यहां देखिए किंग खान ने क्या किया जब क्वीन आईं." शाहरुख खान वैसे एक्टर हैं, जो फिल्में ना करने के बावजूद सुर्खियों में बने रहते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आई थीं.
बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों कोरोना वायरस से जंग हेतु स्वास्थ्य कर्मियों की मदद में लगे हुए हैं. उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के बीच फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अन्य आवश्यक वस्तुओं के अलावा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) और वेंटिलेटर में योगदान देने की अपील की है. शाहरुख खान ने ट्वीट किया, "आइए, कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे बहादुर स्वास्थ्य अधिकारियों और चिकित्सा टीमों का व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) में योगदान करके समर्थन करते हैं। थोड़ी सी मदद एक बड़ा काम कर सकती है."