पठान के बाद शाहरुख खान के फैंस को उनकी फिल्म जवान का बेसब्री से इंतजार है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर अपकमिंग फिल्म के शूट की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है. इसी बीच खबरें हैं कि किंग और साउथ एक्ट्रेस नयनतारा का एक सॉन्ग भी शूट किया जा रहा है, जिसे और कोई नहीं कोरियोग्राफर फराह खान कोरियोग्राफ कर रही हैं. वहीं जवान की शूटिंग से उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसे देखकर फैंस भी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
शाहरुख खान मुंबई में अलग अलग जगहों पर को एक्ट्रेस नयनतारा के साथ एक गाने के सीक्वेंस की शूटिंग करते हुए देखा गया है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं. जहां एक में उन्हें फराह खान द्वारा कोरियोग्राफ करते हुए देखा गया है. तो वहीं दूसरे में वह अन्य क्रू के साथ पोज देते हुए दिख रहे हैं.
Here is jawan song for you guys
— Movie Flix Zone (@Movie_Flixzone) April 12, 2023
Dil tere sang jodiyaan
Srk and nayantara X arjith singh#ShahRukhKhan𓀠 #Jawan #jawanleaked pic.twitter.com/22SnOWDM4I
शाहरुख को समर्पित एक फैन पेज ने एक्टर शाहरुख खान और फराह खान की एक कोलाज तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.
Ek bar fir se apni kursi ki pethi band loooo mausam bigad ne wala hai🥶🥶 #jawan is redy @iamsrk @JoySRKian_2 @TeamSRKWarriors @NumanSrkian5 @uroojsrkian @WasimSrkian02 @yksrkian @IJagirdaar @SRKianKARAN_ pic.twitter.com/MwZ6DkNZQw
— Amar Chaush (@55iamsrkian5551) April 12, 2023
इस अपकमिंग सॉन्ग के बारे में फैन पेज से जानकारी मिली है कि गाने का नाम दिल तेरे संग जोड़ियां है और इसे अरिजीत सिंह और सिंगर शिल्पा राव ने गाया है. वहीं इसे बोट में फिल्माया गया है, जिसकी कथित वीडियो वायरल हो रही है.
बता दें, फराह खान ने भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए एक गाने की शूटिंग की पुष्टि की है और अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसके बैकग्राउंड में बांद्रा-वर्ली सी लिंक को देख सकते हैं. गौरतलब है कि जवान इस साल 2 जून को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में देखने को मिलेगी.
मुंबई: अनन्या पांडे ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं