शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन के साथ सोशल मीडिया पर मीठी नोक-झोंक सुपरहिट रही थी, और खूब सुर्खियां भी बटोरी थीं. अब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 'दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे' के उनके ऑनस्क्रीन डैड रहे अनुपम खेर (Anupam Kher) को भारत लौटने पर सांप-सीढ़ी खेलने का इनविटेशन दे डाला है. अनुपम खेर इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं और उन्होंने एक ट्वीट किया था, जिसमें शाहरुख खान को मिस करने की बात लिखी थी. इसके साथ ही अनुपम खेर (Anupam Kher) ने 'दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे' के सीन का एक वीडियो भी डाला था. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इसी ट्वीट पर रिप्लाई किया था.
Arre nahi Daddy Cool! ‘Grow up' hon aapke dushman. Hum dono ka dil to baccha hai ji. Come back home let's start with snakes and ladders and we can move to making sand castles in the air. Miss you. https://t.co/asgWd1N5Cb
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 18, 2019
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने साध्वी प्रज्ञा पर दिया जवाब, लिखा- तो हाफिज सईद संत लगता होगा?
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को संबोधित करते हुए एक ट्वीट किया थाः 'मेरे प्यारे शाहरुख खान!! बस ऐसे ही!! न्यूयॉर्क में तुम्हारी अचानक याद आई. हमने एक साथ शानदार समय गुजारा है. और फिर हम अचानक बड़े हो गए! प्यार और दुआएं.' अनुपम खेर ने शाहरुख खान के साथ कई फिल्में की हैं और इसमें 'डर' और 'दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे' का नाम प्रमुखता से आता है.
मेरे प्यारे @iamsrk !! बस ऐसे ही!! न्यू यॉर्क में तुम्हारी अचानक याद आयी। We have had some great times together. And then we all grew up!! Love and prayers always.#DilwaleDulhaniyaLeJayenge pic.twitter.com/GDrJnZCKca
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 17, 2019
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी बहुत ही दिलचस्प अंदाज में अनुपम खेर (Anupam Kher) को जवाब दियाः 'अरे नहीं डैडी कूल! 'ग्रो अप' हों आपके दुश्मन. हम दोनों का दिल तो बच्चा है जी. सर घर आइए सांप-सीढ़ी से शुरुआत करते हैं और हवा में पुल बांधते हैं. मिस यू.' शाहरुख खान की पिछली फिल्म 'जीरो' थी, और जल्द ही उनकी नई फिल्म की घोषणा हो सकती है. इन दिनों शाहरुख खान का पूरा फोकस उनकी टीम केकेआर पर है जो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं