विज्ञापन

सोशल मीडिया पर छाया इंदौरिया शाहरुख खान, देख लोग बोले- भाई की बॉडी के आगे सलमान भी फेल

शाहरुख खान के इस हमशक्ल को देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि कहां से आते हैं ऐसे लोग. इस बंदे को लोग तरह तरह की सलाह दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर छाया इंदौरिया शाहरुख खान, देख लोग बोले- भाई की बॉडी के आगे सलमान भी फेल
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इंदौरिया शाहरुख खान
नई दिल्ली:

आजकल हर बड़े बॉलीवुड स्टार के कई हमशक्ल होते हैं. सलमान खान, शाहरुख खान और अजय देवगन के तो इतने हमशक्ल हैं कि एक साथ दिख जाएं तो नकलचियों की बाढ़ आ जाए. बात हो रही है सुपरस्टार और बादशाह के नाम से मशहूर शाहरुख खान के एक हमशक्ल की जो इंदौर में अपने स्टाइल से गदर मचा रहा है. जी हां, इस बंदे को इंदौरी शाहरुख खान कहा जा रहा है और इसका एक मजेदार वीडियो भी वायरल हो रहा है.

इंदौरिया शाहरुख खान ने दिखाए लटके झटके


इंस्टाग्राम पर इंदौरी एसआरके नाम के एक अकाउंट है जिसके जरिए इंदौरिया शाहरुख खान अपने तरह तरह के वीडियो और फोटो अपलोड करता है. शाहरुख खान का ये हमशक्ल इंदौर में काफी मशहूर है और लोग उसे काफी प्रोग्राम और दूसरे मौकों पर इन्वाइट भी करते हैं. आपको बता दें कि ये कोई ऐसा वैसा हमशक्ल नहीं है, इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान के इस हमशक्ल के 1 लाख 48 हजार फॉलोअर्स हैं. शाहरुख खान की फिल्मों के गानों और डायलॉग को ये हमशक्ल कॉपी करके लोगों को एंटरटेन करता है. इस वीडियो में इंदौरिया शाहरुख खान जवान फिल्म के एक गाने पर स्टाइल मारता दिख रहा है. इस वीडियो में शाहरुख का हमशक्ल लाल रंग की चैकर शर्ट में स्टाइल में चलता दिख रहा है. इस शख्स ने बाल भी शाहरुख खान की तरह बनाए हुए हैं और शाहरुख की तरह ही स्टाइलिश चश्मा लगाकर सड़क किनारे रील बनाता दिख रहा है.

लोग दे रहे हैं तरह तरह की सलाह 
इंदौरिया शाहरुख खान का वीडियो देखकर लोगों जमकर मजे ले रहे हैं. इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट्स आ रहे हैं जिन्हें पढ़ना अपने आप में फन है. एक यूजर ने लिखा है - सस्ता शाहरुख खान. वहीं एक यूजर ने लिखा है - भाई की बॉडी के आगे तो सलमान भी फेल है. एक यूजर ने इंदौरिया शाहरुख खान को लिखा है - भाई की बॉडी के आगे सलमान भी फेल. वहीं एक यूजर ने लिखा है -बिना बीड़ी के धुआं छोड़ता हुआ धान. एक यूजर ने तो इस हमशक्ल को राजपाल यादव तक लिख दिया है और वो भी इंदौर का.एक यूजर ने लिखा है - शाहरुख खान को सनबर्न हो गया है. एक ने लिखा  है शाहरुख इसे देखकर खुद शर्मा जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com