इन दिनों बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान सुर्खियों में हैं. जहां हाल ही में वह उमराह के लिए मक्का पहुंचे थे तो वहीं अब बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह वैष्णो देवी के दरबार में में नजर आ रहे हैं. हालांकि इस दौरान वह अपना फेस छिपाते दिख रहे हैं. एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं एक्टर की इस वीडियो पर फैंस अपना रिएक्शन देते दिख रहे हैं. इस वीडियो को शाहरुख खान के फैन क्लब ने शेयर किया है.
SRK recently visited Mata Vaishnodevi to seek blessings.pic.twitter.com/Cr17b9N7gz
— Shah Rukh Khan Fc - Pune ( SRK Fc Pune ) (@SRKFC_PUNE) December 12, 2022
एक्टर शाहरुख खान चार साल बाद फिल्म 'पठान' लेकर आ रहे हैं, जो 2023 के जनवरी यानी अगले महीने रिलीज होने वाली है. वहीं इस फिल्म के अलग-अलग पोस्टर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इसी बीच शाहरुख उमराह के बाद माता वैष्णों देवी के शरण में पहुंचते दिखे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शाहरुख अपने दोस्त के साथ वैष्णोदेवी पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो की बात करें तो एक्टर काले रंग की हुडी में अपना चेहरा छिपाए सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच नजर आ रहे हैं. एक्टर की इस वीडियो पर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
Unseen video of Shah Rukh Khan from Saudi Arabia while doing umrah#ShahRukhKhanpic.twitter.com/nxi4mJ33ag
— S H A M A I L شمائل اوذاعی (@shamail_auzaee7) December 5, 2022
बता दें, बीते कुछ साल में शाहरुख खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई हैं. उनकी पिछली फिल्म जीरो का तो बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ था. उसके बाद से वह कोई फिल्म लेकर नहीं आए हैं. हालांकि इस बार एक्टर की फिल्म पठान को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. लेकिन देखना होगा कि गाने और पोस्टर के बाद शाहरुख की फिल्म कितना कमाल दिखा पाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं