बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक पूरा एंटरटेनमेंट पैकेज हैं. ये बात शाहरुख हर बार साबित कर ही देते हैं. हाल ही में बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान और एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रणवीर और शाहरुख, लड़की बनकर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के गाने 'टच मी (Touch Me)' पर जबरदस्त अंदाज में पोल डांस करते नजर आ रहे हैं. हालांकि ये वीडियो थोड़ा पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का अंदाज वाकई बहुत कमाल है.
गिन्नी चतरथ और कपिल शर्मा के Baby Shower की फोटो हुई वायरल, इस अंदाज में दिखा कपल
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और रणबीर कपूर (Ranveer Kapoor) का ये धमाकेदार वीडियो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के दौरान का है. शाहरुख और रणबीर के पोल डांस को देख वहां मौजूद सभी सेलेब्रिटीज हंसी से लोटपोट हो जाते हैं. दर्शकों में बैठीं रेखा, प्रियंका और करीना कपूर शाहरुख और रणबीर कपूर के इस अंदाज पर खूब हंसती हैं. इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं.
शिल्पा शेट्टी छुप-छुपकर खा रही थीं आइसक्रीम, पकड़े जाने पर बना डाला ये बहाना- देखें वायरल Video
वहीं अगर वर्क फ्रंट की बात करें फिल्म 'जीरो (Zero)' के बाद शाहरुख खान किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं, और फैन्स उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रणबीर कपूर जल्द ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं