पठान के बाद शाहरुख खान बहुत जल्द फिल्म जवान में नजर आने वाले हैं. उनकी इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों जोरों पर है. खास बात यह है कि फिल्म जवान में भी शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं. हालांकि वह मुख्य अभिनेत्री के तौर पर नहीं दिखाई देंगे. इस बीच फिल्म जवान के सेट से दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की कुछ तस्वीरें लीक हुई है. जिसमें वह दोनों का एक बार फिर से खास और अलग अंदाज देखने को मिल रहा है.
दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की तस्वीरों को किंग खान के फैंस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस तस्वीर में दोनों कलाकारों को एक जैसी ड्रेस में देखा जा सकता है. तस्वीर में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान ने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहनी हुई है. साथ ही हाथ में रेड कलर का कोट पकड़ा हुआ है और गले में साफा डाला हुआ है. तस्वीरों में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान का यह अंदाज देख आपको 'बेशर्म रंग' गाना याद आ गाएगा.
Shah Rukh Khan and Deepika Padukone shooting a song for #Jawan#ShahRukhKhan #DeepikaPadukone #Atlee pic.twitter.com/j5ThXpDTSA
— Raj SRKian (@Raj_SRKian_) April 18, 2023
#Jawan Song 🔥 pic.twitter.com/pTR4rd5bGN
— Rashid Siddique (@FFNEWS6) April 18, 2023
सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. अभिनेता और अभिनेत्री के फैंस तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म जवान में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, संजय दत्त और सुनील ग्रोवर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म जवान 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में देखने को मिलेगी.
'किसी का भाई किसी की जान' के सितारे फिल्म के प्रचार में कर रहे दिन-रात एक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं