विज्ञापन

बेटे आर्यन संग शराब की दुनिया में छाए शाहरुख खान, किंग खान का ये व्हिस्की ब्रांड बना दुनिया में बेस्ट, जानते हैं नाम?

Shah rukh Khan and Aryan Khan whisky brand: शाहरुख खान और आर्यन खान मिलकर विस्की की एक ब्रांड के भी मालिक हैं. इस विस्की ब्रांड का नाम है D’yavol स्कॉच विस्की.

बेटे आर्यन संग शराब की दुनिया में छाए शाहरुख खान, किंग खान का ये व्हिस्की ब्रांड बना दुनिया में बेस्ट, जानते हैं नाम?
शाहरुख खान और आर्यन खान की व्हिस्की बनी दुनिया की बेस्ट व्हिस्की
नई दिल्ली:

Shah rukh Khan and Aryan Khan whisky brand: शाहरुख खान सिर्फ बॉलीवुड के ही किंग नहीं है. बल्कि वो जिस बिजनेस में हाथ डालते हैं वहां भी नंबर वन बन जाते हैं. न हो यकीन तो आप उनकी व्हिस्की के ब्रांड से जुड़ी ताजा जानकारी हासिल कर सकते हैं. आपको बता दें कि शाहरुख खान और आर्यन खान मिलकर व्हिस्की की एक ब्रांड के भी मालिक हैं. इस व्हिस्की ब्रांड का नाम है D'yavol स्कॉच व्हिस्की. हाल ही में इस व्हिस्की को बेस्ट ओवरऑल स्कॉच का अवॉर्ड मिला है. साथ ही इंसेप्शन को बेस्ट ऑफ क्लास, ब्लेंडेड माल्ट स्कॉच व्हिस्की का भी खिताब मिला है. न्यूयॉर्क वर्ल्ड स्पिरिट कॉम्पिटिशन में साल 2024 के लिए ये अवॉर्ड मिला है.

शाहरुख खान ने क्या कहा?

D'YAVOL  के को फाउंडर होने के नाते शाहरुख खान ने कहा कि न्यूयॉर्क वर्ल्ड स्पिरिट कॉम्पिटिशन में इंसेप्शन को अवॉर्ड मिलना जाहिर करता है कि दुनिया की बेहतरीन चीजें केयर और पैशन के साथ तैयार होती हैं. आपको बता दें कि इस कॉम्पिटीशन में इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने बतौर जज सारे पैमानों पर व्हिस्की को जज किया है. इसके अलावा लीगेसी ब्रांड्स से लेकर उभर रहे क्राफ्ट प्रोड्यूसर्स की ब्रांड्स को भी जज किया. इस मौके पर आर्यन खान ने भी कहा कि इस अवॉर्ड का मिलना इस बात का सबूत है कि ऑथेंटिसिटी, क्वालिटी और क्राफ्ट्समैनशिप में हम सही दिशा में जा रहे हैं.

क्या है खास?

शाहरुख खान की D'Yavol इंसेप्शन व्हिस्की आठ सिंग्ल माल्ट का बेहतरीन ब्लेंड है. ये माल्ट स्पाई साइड, हाईलैंड, लोलैंड और दूसरे आईलैंड रीजन से ली जाती हैं. जिन्हें करीब 12 साल तक एज किया जाता है. इसमें से कुछ Tawny Port और Rare Madeira Casks में कई सालों तक मैच्योर की गई हैं. साल 2023 में लॉन्च हुई ये एक नॉन चिल फिल्टर्ड, ऑथेंटिक फ्लेवर वाली व्हिस्की है. जिसमें डार्क चॉकलेट्स, सूखे फल, ओक स्पाइस, स्मोक्ड, पके हुए पल्म, स्माइड वेनिला के साथ ही हल्की सी स्मोकीनेस भी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com