
शाहरुख खान, जिन्हें बॉलीवुड का बेताज बादशाह कहा जाता है, एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें करोड़ों लोग प्यार करते हैं. उन्हें 'बॉलीवुड का बादशाह' भी कहा जाता है और वे मेहनत, लगन और जुनून का सच्चा प्रतीक हैं. उनकी शानदार सफलता का राज उनकी गजब की प्रतिभा, स्क्रीन पर जादुई मौजूदगी और दुनिया भर के दर्शकों से जुड़ने की काबिलियत है. फैंस उनकी सादगी, हाजिरजवाबी और दरियादिली के दीवाने हैं.'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है' जैसी फिल्मों में अपने यादगार किरदारों के लिए मशहूर शाहरुख के शब्द हमेशा प्रेरणा से भरे होते हैं. यहां शाहरुख खान के कुछ शक्तिशाली विचार दिए गए हैं जो जिंदगी के अहम सबक सिखाते हैं.
1. “अगर तुम डर के साथ जिओगे, तो जो कुछ भी गलत हो सकता है, वो गलत होगा.”
2. “अगर तुम सचमुच स्टार हो, तो इसे साबित करने का सबसे अच्छा तरीका है दयालु बनना.”
3. “एक ऐसा पल आएगा जब कुछ भी ठीक नहीं होगा. लेकिन घबराओ मत, थोड़ी शर्मिंदगी के साथ तुम इसे झेल लोगे.”
4. “जो भी करो, उसे एक बार करो. फिर उसे और सावधानी से दोबारा करो. मेहनत करो, खुद को थकाओ, फिर कोई तुम्हें रोक नहीं पाएगा.”
5. “अपने माता-पिता से कभी नाराज मत हो या उनका गुस्सा मत रखो. हम जो चुनते हैं, वो आखिरकार तुम्हारी ही पसंद होती है, बस तुम्हें अभी पता नहीं.”
6. “किसी को ये मत बताने दो कि तुम क्या हो और क्या बनना चाहिए, अपनी अंदर की आवाज सुनो.”
7. “पैसे के पीछे भागना अच्छा है. पैसों की स्थिरता जरूरी है, लेकिन सही-गलत का ध्यान रखो. कमाओ, पर अपनी आत्मा को मत बेचो.”
8. “एक वक्त आएगा जब तुम अकेला महसूस करोगे. तब तुम्हारी रचनात्मकता तुम्हारी सबसे अच्छी दोस्त बनेगी.”
9. “यह सोचना कि तुम्हारे सपने बिना मेहनत के उड़ान भरेंगे, बेवकूफी है.”
10. “जो तुम्हें पीछे खींच रहा है, वो तब तक नहीं जाएगा जब तक तुम खड़े होकर उल्टी दिशा में रास्ता नहीं बनाते. रोना छोड़ो और आगे बढ़ो.”
11. “दुनिया में बस एक ही धर्म है - मेहनत.”
12. “मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि ये है कि मैं अपनी मौजूदगी से लोगों को हंसा सकता हूं.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं