बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) हमेशा अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. शबाना आजमी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करती हैं. हाल ही में शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा, 'किसी को एंटी-मुस्लिम और एंटी-हिंदू कहना बहुत आसान है, लेकिन यह मेरे बारे में क्या सिद्ध करता है? मानवतावादी...' इस तरह शबाना आजमी के इस ट्वीट (Tweet) को खूब पसंद किया जा रहा है.
Its comforting to be labelled an anti - Muslim on one side and anti- Hindu on the other! What does it make me ? Pro- Humans !Yay
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) October 30, 2019
शबाना आजमी (Shabana Azmi) के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें, शबाना आजमी सभी मुद्दों पर ट्विटर के जरिए अपनी राय रखती हैं, इसके लिए कई बार उन्हें ट्रोल भी किया जाता रहा है. हाल ही में, एक्ट्रेस ने एक और ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने एक शायरी लिखी थी. उन्होंने लिखा, 'हम तो बचपन में भी अकेले थे, सिर्फ दिल की गली में खेले थे. एक तरफ मोर्चे थे पलकों के, एक तरफ आंसूओं के रेले थे.'
Bhojpuri Cinema: खेसारी, पवन और निरहुआ के Chhath Puja के गीतों ने मचाया धमाल, देखें Video
hum to bachpan mein bhi akele thay sirf dil ki gali mein khele thay/ek taraf morche thay palkon ke ek taraf aansuon ke rele thay /theen saji hasraten dukanon par zindagi ke ajeeb mele thay/ KHud-kushi kya dukhon ka hal banti maut ke apne sau jhamele thay #Javed Akhtar
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) October 29, 2019
शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने आगे लिखा, 'थीं सजी हसरतें दुकानों पर जिंदगी के अजीब मेले थे. खुद-खुशी क्या दुखों का हाल बनती मौत के अपने शो झमेले थे.' शबाना आजमी का ये ट्वीट भी खूब वायरल हुआ था. बता दें, शबाना आजमी ने 1984 में जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के साथ शादी की थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं