
'1921' के सीन में करण कुंद्रा और जरीन खान
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
12 जनवरी को हो रही है रिलीज
हॉरर फिल्म है '1921'
विक्रम भट्ट हैं डायरेक्टर
1921 Trailer: 'द कंजूरिंग' और 'राज़' का Mixture लगती है यह फिल्म, जरीन खान ने उठाया डराने का जिम्मा
विक्रम भट्ट की फिल्म ‘1921’ से बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं ‘रोडीज राइजिंग’ के करण कुंद्रा
विक्रम भट्ट कहते हैं, "बॉलीवुड में सेक्स बिकने के दिन लद गए हैं. 'हॉरेक्स' जॉनर का अब कोई अस्तित्व नहीं है. सेक्स हॉरेक्स से बाहर हो चुका है और सिर्फ हॉरर रह गया है." विक्रम का मानना है कि वे दर्शकों को कुछ ऐसा ही मसाला देने जा रहे हैं जो वे देखना चाहते हैं. लगता है विक्रम भट्ट को यह ज्ञान उनकी 'मिस्टर एक्स' और 'लव गेम्स' जैसी फिल्में फ्लॉप होने के बाद मिला है.
Video: डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ खास मुलाकात
वे कहते हैं, "पोर्न आज आसानी से उपलब्ध है और डाटा प्रोवाइडर्स ने सेक्स मार्केट का गला घोंट दिया है. जाहिर है जब ऑडियंस इस फिल्म को देखने जाएंगे तो उन्हें मनोरंजन के अलावा कुछ और नहीं मिलने वाला." हॉरर फिल्म '1921' 12 जनवरी को रिलीज होने जा रही है और इसमें जरीन खान औैर करण कुंद्रा नजर आएंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं