विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2025

एक रात की मुलाकात की हंसी कहानी है महकती खुशबू, लेस्ली लुईस ने अपने नए गाने की बताई खासियत

कोलोनियल कजिन्स अलबम में हरिहरन के साथ जोड़ी बनाकर मशहूर हुए कंपोजर लेस्ली लुईस का हाल ही में नया गाना रिलीज हुआ है. गाने का नाम है महकती खुशबू जो एक अनोखी रात में एक कपल की मुलाकात पर बेस्ड है.

एक रात की मुलाकात की हंसी कहानी है महकती खुशबू, लेस्ली लुईस ने अपने नए गाने की बताई खासियत
एक रात की मुलाकात की हंसी कहानी है महकती खुशबू
नई दिल्ली:

कोलोनियल कजिन्स अलबम में हरिहरन के साथ जोड़ी बनाकर मशहूर हुए कंपोजर लेस्ली लुईस का हाल ही में नया गाना रिलीज हुआ है. गाने का नाम है महकती खुशबू जो एक अनोखी रात में एक कपल की मुलाकात पर बेस्ड है. इसी गाने को लेकर एनडीटीवी ने लेस्ली लुईस से खास बातचीत की. इस गाने को लेकर लेस्ली लुईस ने कुछ खास बातें की और बताया कि क्यों ये गाना उनके दिल के करीब क्यों है.

एक रात की खास मुलाकात पर बना है गाना

एनडीटीवी के साथ खास बातचीत में लेस्ली लुईस ने कहा कि हाल ही में उनका गाना महकती खुशबू रिलीज हुआ है. ये गाना रॉक और पॉप का अनोखा कॉम्बिनेशन है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. इस गाने के बारे में पूछने पर लुईस ने कहा कि उन्होंने अमेरिका के लॉस एंजेलिस में वॉकिंग करते करते इस गाने को कंपोज कर डाला था. उन्होंने कहा कि ये गाना बिलकुल फ्रेश जोड़ी पर बना है, ऐसे कपल जो एक रात में अचानक ही मिल जाते हैं और उस रात की कहानी और उसकी महक इस गाने में पिरोई गई है.

म्यूजिक और कोरियोग्राफी है एक दूसरे का हिस्सा

लुईस से पूछा गया कि उनके पिता मशहूर कोरियोग्राफर थे और वो म्यूजिक की लाइन में कैसे आ गए. इस पर लुईस ने कहा कि कोरियोग्राफी भी म्यूजिक का ही हिस्सा है. उन्होंने कहा कि गाने को कोरियोग्राफ करने के लिए म्यूजिक तो जरूर चाहिए. आपको बता दें कि लुईस के पिता पीएल शाह देश के जाने माने कोरियोग्राफर रह चुके हैं. पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए लुईस म्यूजिक की दुनिया से जुड़े और रॉक एंड रोल और पॉप उनके म्यूजिक के सफर का अहम हिस्सा रहे. कोलोनियल कजिन्स में हरिहरन के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद की गई थी. इसके अलावा लुईस ने एमटीवी के लिए भी कई सालों तक म्यूजिक तैयार किया है. अपने रॉक एंड पॉप के दम पर लुईस ने फिल्मी म्यूजिक के साथ साथ एड और जिंगल्स पर भी काफी काम किया है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com