
Sardaar Ji 3 pakistan box office: एक्टर और गायक दिलजीत दोसांझ को 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर के साथ काम करने के लिए काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' रिलीज हो चुकी है. 22 जून को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी ने विवाद को जन्म दिया. फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार को कास्ट करने के चलते सोशल मीडिया पर एक्टर-सिंगर का विरोध शुरू हो गया. इसके बाद भारत में फिल्म को रिलीज ना करने का फैसला किया गया. जबकि पाकिस्तान सहित दुनियाभर में फिल्म रिलीज हो गई. इसी बीच कुछ वीडियोज सामने आए, जिसमें पाकिस्तान में फिल्म के शोज हाउसफुल देखने को मिले. वहीं अब खबर सामने आई है कि पाकिस्तान में सरदार जी 3 ने डबल डिजिट का आंकड़ा क्रॉस कर दिया है.
पाकिस्तान में सरदार जी 3 कर रही ताबड़तोड़ कमाई
लॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक्स पेज पर शेयर किए गए पोस्ट के मुताबिक, शुक्रवार को 3.15 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. शनिवार को फिल्म ने 4 करोड़ की कमाई हासिल की. इसके बाद दो दिन में 7.15 करोड़ की कमाई फिल्म ने कर ली है. जबकि कहा जा रहा है कि संडे को आंकड़ा 4 से साढ़े 4 करोड़ पार का रहेगा.
#SardaarJi3 Scores Big On Saturday. The Films Shows A Huge Growth On Saturday And Hits the magical 4cr benchmark. Two Days Tally Crosses PKR 7cr Mark and Weekend Is All Set To Hit two digit mark.
— Lollywood Film Industry (@LFI_Lollywood) June 29, 2025
Breakdown
Friday.. 3.15cr
Saturday.. 4cr
Total.. 7.15cr#haniaamir pic.twitter.com/HVFH5KUvuO
दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया पोस्ट

ऑनलाइन आलोचना के बावजूद, फिल्म को पाकिस्तान में सफलता मिली है. खबर है कि हॉरर कॉमेडी पाकिस्तानी सिनेमाघरों में हाउसफुल रही है, जो दिलजीत की बॉर्डर पार की पॉपुलैरिटी को दर्शाता है. उन्होंने आज यूनिवर्सल सिनेमा द्वारा एक और पोस्ट शेयर की, जिसमें पाकिस्तान में दर्शकों द्वारा फिल्म का आनंद लेने की झलक दिखाई गई.
बता दें, दिलजीत ने कॉन्सर्ट में ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा, "अगर खिलाफ है... तो होने दो, जान थोड़ी है. अगर खिलाफ है...होने दो, जान थोड़ी है. ये सब दुआ है, आसमान थोड़ी है. अगर खिलाफ है...तो होने दो, जान थोड़ी है. ये सब दुआ है, आसमान थोड़ी है. सभी का खून शामिल है इस मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं