
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) आनंद एल राय द्वारा निर्देशित अपनी आगामी रिलीज 'अतरंगी रे' के लिए तैयार हैं. फिलहाल एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली में हैं. अभिनेत्री ने आज अपने शेड्यूल में से कुछ समय निकाल कर अपनी मां अमृता सिंह के साथ दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारा में आशीर्वाद लेने का फैसला किया. सारा ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ एक प्यारी सी तस्वीर साझा की है, जहां वे गुरुद्वारे के सामने नजर आ रही हैं.
अपनी बहुप्रतीक्षित रिलीज से पहले सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लेने के लिए गुरुद्वारा में माथा टेका है. उन्होंने ट्रेलर और अपने पहले सोलो सॉन्ग 'चका चक' में रिंकू के रूप में दर्शकों का दिल जीत लिया है.

सारा अली खान (Sara Ali Khan) 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 24 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
Bob Biswas Movie Review: जानें कैसी है Abhishek Bachchan की फिल्म
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं