विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2020

सारा अली खान ने शेयर की बचपन की तस्वीरें, बोलीं- मेरे सपनों की रानी, हमेशा मैं ही... देखें Photos

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने फोटो और वीडियो को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में सारा ने अपने इंस्टाग्राम से बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

सारा अली खान ने शेयर की बचपन की तस्वीरें, बोलीं- मेरे सपनों की रानी, हमेशा मैं ही... देखें Photos
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने शेयर की फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सारा अली खान ने शेयर की फोटो
एक्ट्रेस ने शेयर की बचपन की तस्वीरें
क्यूट अंदाज में पोज देती नजर आईं सारा अली खान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर को लेकर पूरे देश में इन दिनों लॉकडाउन लगा हुआ है, साथ ही सभी बॉलीवुड कलाकार भी सेल्फ आइसोलेशन में नजर आ रहे हैं. लेकिन वहीं, बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने फोटो और वीडियो को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में सारा ने अपने इंस्टाग्राम से बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस तैयार होकर पोज देती नजर आ रही हैं. 


इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही सारा (Sara Ali Khan) की इन बचपन की तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि उस समय भी उनका स्टाइल और अंदाज सबसे अलग था. सारा अली खान ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन भी जबरदस्त लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा, "मेरे सपनों की रानी, हमेशा मैं ही थी." सारा की इन क्यूट तस्वीरों की हर कोई तारीफ कर रहा है. फैन्स तो उनके अंदाज के दीवाने हो गए हैं. 


बता दें, सारा अली खान अकसर सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीरों को साझा करती हैं, लेकिन उनके बचपन की तस्वीरें फैन्स को खासी पसंद आती हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'कुली नंबर वन (Coolie No. 1)' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में सारा के साथ एक्टर वरुण धवन मुख्य भूमिका निभाते दिखेंगे. इसके अलावा एक्ट्रेस 'अतरंगी रे' में भी दिखाई देंगी. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: