आखिर सपना चौधरी को हुआ क्या है, बदला बदला सा है अंदाज, वीडियो देख आ जाएगी पुराने दौर की हीरोइनों की याद

सपना चौधरी ने यह वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे, और सोचेंगे कि आखिर हरियाणवी डांसिंग क्वीन को हुआ क्या है. जानें क्या है मामला

आखिर सपना चौधरी को हुआ क्या है, बदला बदला सा है अंदाज, वीडियो देख आ जाएगी पुराने दौर की हीरोइनों की याद

सपना चौधरी का यह अंदाज देखकर रह जाएंगे हैरान

नई दिल्ली:

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने जबरदस्त डांस वीडियोस के चलते इंटरनेट की सुर्खियों में छाई रहती हैं.  सपना जब स्टेज पर डांस करती हैं तो लोग अपना दिल थाम लेते हैं. सपना चौधरी की खूबसूरती और उनके शानदार परफॉर्मेंस के तो लोग पहले से ही कायल हैं, अब उनकी सादगी ने भी लोगों को दीवाना बना दिया है. दरअसल इन दिनों सपना चौधरी का एक लेटेस्ट वीडियो  सोशल मीडिया पर लोगो की नींद उड़ा रहा है. वीडियो में सपना बिल्कुल पुराने दौर की हीरोइन लग रही हैं.

इन दिनों इस हरियाणवी छोरी ने अपनी सादगी से लोगों का दिल चुरा लिया है. दरअसल सपना चौधरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर बगीचे में टहलते हुए का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर आपको गुजरे जमाने की बेहद खूबसूरत हीरोइन सिमी गरेवाल की याद आ जाएगी. नीले रंग का सूट पहने हुए वीडियो में सपना पार्क में टहलते हुए 'वादा कर ले साजना' गाना गुनगुनाती हुई दिखाई दे रही हैं. बंधे हुए बाल और छोटी सी बिंदी लगाए हुए सपना के एक्सप्रेशंस किसी की भी नींद उड़ा सकते हैं. इस वीडियो क्लिप में कभी सपना पार्क में बैठे फूल चुनती हुई दिखाई दे रही हैं तो कभी अपने दुपट्टे से खेलती हुई नजर आ रही हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सपना चौधरी ने कैप्शन में लिखा है, 'प्यार अपना रहे सदा जवां'.  सपना की सादगी को देख फैंस उन पर प्यार लुटा रहे हैं  एक फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा है, 'ऐसा लग रहा है कि ओरिजिनल सीन चल रहा है'. वहीं एक और फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, आपकी इस पोस्ट पर हम दिल दे चुके सनम. एक ने लिखा, 'बस कीजिए जान ही ले लेंगी क्या'. इस के अलावा कई फैंस इस वीडियो को सपना का अब तक का सबसे प्यारा वीडियो बता रहे हैं. वहीं सपना की खूबसूरती पर भी फैंस कसीदे पढ़ रहे हैं.