ज़ायद खान की मां ज़रीन कत्रक की आस्था को लेकर सवाल 7 नवंबर को उनके अंतिम संस्कार के बाद उठे. सिमी गरेवाल के साथ एक पूर्व बातचीत में, ज़रीन ने बताया था कि वह एक "ज़ोहरास्ट्रियन गर्ल" थीं. ज़रीन कत्रक का 81 वर्ष की आयु में उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया. सूत्रों के अनुसार, ऋतिक रोशन की सास ज़रीन कत्रक पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं. उन्होंने 7 नवंबर को मुंबई स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. "रेंडेज़वस विद सिमी गरेवाल" शो के एक पुराने बातचीत ज़रीन और उनके पति संजय खान ने बताया कि कैसे उन्हें प्यार हुआ और उन्होंने शादी कर ली.
संजय ने कहा, "जब मैं ज़रीन से मिला, तो मुझे लगा कि मुझे वो लड़की मिल गई है जिससे मैं शादी करना चाहता था. मुझे सहज महसूस हुआ. मुझे उसका चेहरा देखने में मज़ा आया. वो प्यारी आंखें... उसके रसीले होंठ... उसकी मुस्कान बेहद चमकदार और शानदार फिगर थी. वो गुलाबी थी." "वो लड़कों की तरह खाती थी और मेरी मां उसे खाना खिलाती थी और उसे हमारे घर का खाना बहुत पसंद था. वो मेरे साथ साये की तरह रहती थी. मुझे उसके साथ सबसे ज़्यादा सहजता महसूस होती थी." ज़रीन कत्रक ने तब बताया था कि वो और संजय "बिल्कुल विपरीत" थे.
उन्होंने कहा था, "वो सफ़ेद शर्ट, पैंट, कोल्हापुरी चप्पल और हाथ में टॉल्स्टॉय की किताब लिए थे. बहुत गंभीर और करिश्माई और मैं आधुनिक ज़ोहरास्ट्रियन लड़की स्कर्ट और रॉक एंड रोल जूते पहने हुए थी." दाह संस्कार की बात करें तो, पारसी धर्म में दाह संस्कार की प्रक्रिया को दोखमेनाशिनी कहा जाता है. शव को टावर ऑफ़ साइलेंस या दखमा में रखा जाता है, जो एक गोलाकार इमारत है जहां शव को खुले में, धूप में रखा जाता है. इसके बाद, गिद्ध, चील और कौवे जैसे पक्षी शव को खा जाते हैं. हालांकि, हाल के दिनों में भारत में गिद्धों की संख्या में भारी गिरावट के कारण ज़ोहरास्ट्रियन अन्य तरीकों का सहारा ले रहे हैं. यहां तक कि प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन टाटा का अंतिम संस्कार भी मुंबई के एक श्मशान घाट में किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं