विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2025

जब टीना मुनीम और राजेश खन्ना के अफेयर से नाराज हो गए थे संजय दत्त, सुपरस्टार की फिल्म के सेट पर पहुंच गए थे संजू बाबा और फिर जो किया...

बॉलीवुड में आए दिन विवाद होते रहते हैं. उनमें सबसे विस्फोटक सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त से जुड़ा विवाद था. 1981 में सुनील दत्त की फिल्म रॉकी से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद संजय महानता में नजर आए. हालांकि, उनकी पहली ही फिल्म ने उन्हें विवादों में ला दिया.

जब टीना मुनीम और राजेश खन्ना के अफेयर से नाराज हो गए थे संजय दत्त, सुपरस्टार की फिल्म के सेट पर पहुंच गए थे संजू बाबा और फिर जो किया...
टीना मुनीम ने संजय दत्त से कर लिया थी ब्रेकअप
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में आए दिन विवाद होते रहते हैं. उनमें सबसे विस्फोटक सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त से जुड़ा विवाद था. 1981 में सुनील दत्त की फिल्म रॉकी से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद संजय महानता में नजर आए. हालांकि, उनकी पहली ही फिल्म ने उन्हें विवादों में ला दिया. अपनी पहली फिल्म रॉकी में संजय दत्त ने टीना मुनीम के साथ काम किया था. इसके बाद से दोनों का नाम जोड़ा जाने लगा था.  लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते खराब होते चले गए. अपनी जीवनी, संजय दत्त: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ बॉलीवुड्स बैड बॉय में संजय ने अपने अतीत के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए, जिसमें टीना मुनीम के साथ उनका  संबंध भी शामिल है. दोनों के बीच प्यार हुआ और बाद में दोनों का रिश्ता जटिल होता चला गया. संजय को नशे की लत थी और टीना की सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ नज़दीकियां बढ़ती गई. इससे उन्हें अपमानित महसूस हुआ और वे इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गए.

 उन्होंने लिखा,“ टीना के साथ मेरे रिश्ते को ही लें. पूरी दुनिया जानती थी कि वह सबके साथ खिलवाड़ कर रही थी, मुझे बेवकूफ बना रही थी, लेकिन मैंने एक अंधे व्यक्ति की तरह व्यवहार किया और पूरी तरह से उसका बचाव किया. बेशक इसके अंत में जब हमारा रिश्ता खत्म हो गया और राजेश के साथ उसका अफेयर या जो कुछ भी था, वह सबके सामने आ गया तो मुझे लगा कि मैं मूर्ख हूं. मुझे लगा कि मेरा इस्तेमाल किया जा रहा है. मुझे पता था कि मैं इंडस्ट्री में हंसी का पात्र बन गया हूं. हर कोई मुझ पर हंस रहा था.”

यह सिर्फ़ रिश्ते से दिल टूटने की वजह नहीं थी, बल्कि गुस्सा भी था जिसने संजय को परेशान किया. राजेश खन्ना और टीना के रिश्ते के बाद उनसे दूर चले जाने के बाद, संजय गुस्से से भर गए और उन्होंने मामले को अपने हाथों में लेने का फैसला किया. गुस्से में आकर वह महबूब स्टूडियो चले गए, जहां राजेश खन्ना शूटिंग कर रहे थे. बाद में संजय ने खुद को रोक लिया. घटना को याद करते हुए संजय ने अपनी जीवनी में लिखा,“यह घटना टीना के मुझे छोड़कर चले जाने के तुरंत बाद हुई थी. मैं गुस्से से भर गया था... मैं यह बर्दाश्त नहीं कर सकता था कि कोई मुझे छोड़कर चला गया हो.

 इसलिए गुस्से में मैंने राजेश को पकड़ने की कसम खा ली. मैं उस स्टूडियो में चला गया, जहां वह शूटिंग कर रहा था. वह बाहर आया और एक कुर्सी पर बैठ गया. मैंने भी उसके ठीक सामने एक कुर्सी खींची और उसके ठीक सामने बैठ गया. फिर मैं उसे देखता रहा और वह पूरी तरह से पागल हो गया. मैं उसे पीटता. लेकिन वह चुपचाप बैठा रहा. हाल ही में ETimes के साथ एक बातचीत में गुलशन ग्रोवर ने बताया कि कैसे संजय दत्त के साथ उनकी दोस्ती थी.अवतार के सेट पर राजेश खन्ना  से वह सतर्क रहते थे. उस समय वह टीना मुनीम को डेट कर रहे थे. हालांकि, उन्हें आश्चर्य हुआ कि राजेश खन्ना ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और तनावपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद कोई शिकायत नहीं की. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com