विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2020

संजय दत्त ने कोरोना संकट में की मदद की पहल, एक्टर ने 1000 परिवारों को खाना खिलाने की उठाई जिम्मेदारी

संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने भी आम लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने कोरोना वायरस के दौरान करीब 1000 परिवार की भोजन संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने की जिम्मेदारी उठाई है.

संजय दत्त ने कोरोना संकट में की मदद की पहल, एक्टर ने 1000 परिवारों को खाना खिलाने की उठाई जिम्मेदारी
संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने एक हजार परिवार को खाना खिलाने की उठाई जिम्मेदारी
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच बॉलीवुड कलाकार लगातार लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने भी आम लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने कोरोना वायरस के दौरान करीब 1000 परिवार की भोजन संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने की जिम्मेदारी उठाई है. इस बात की जानकारी उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दी है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं जितने लोगों की मदद कर सकता हूं, उनकी मदद करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. 

सजंय दत्त (Sanjay Dutt) ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "यह समय पूरे देश में संकट का समय है. हर कोई किसी न किसी तरीके से एक-दूसरे की मदद करने की कोशिश कर कर रहा है, भले ही इसका मतलब घर पर रहना और सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करना ही क्यों न हो. मैं भी कुछ लोगों की मदद कर योगदान करने की कोशिश कर रहा हूं." बता दें कि एक्टर ने लोगों की मदद के लिए सावरकर शेल्टर्स के साथ हाथ मिलाया है. इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "सावरकर शेल्टर के पास इस प्लान को अंजाम देने का अच्छा तरीका है. उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है, जिसके लिए मुझे उनका धन्यवाद करना चाहिए. मुझे आशा है कि एक दूसरे की मदद करके हम इस परेशानी से जल्द बाहर आ जाएंगे."

बता दें कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) के अलावा सलमान खान, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, वरुण धवन, सोनू सूद, सारा अली खान, कपिल शर्मा और कई कलाकारों ने कोरोना संकट के बीच लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. वहीं, कोरोना वायरस की बात करें तो भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 10,363 हो गई है और अब तक 339  लोगों की इस खतरनाक वायरस से मौत हो चुकी है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली खबर यह है कि 1,036 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए ही पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
65 साल पुरानी किशोर कुमार की इस फिल्म से चुराया गया था 'राजा बाबू' का ये सीन, गोविंदा ने आंटी नंबर वन बनकर किया था हुबहू कॉपी
संजय दत्त ने कोरोना संकट में की मदद की पहल, एक्टर ने 1000 परिवारों को खाना खिलाने की उठाई जिम्मेदारी
नरगिस को याद कर बीच इंटरव्यू में रो पड़े थे सुनील दत्त, बोले-मैं सोचता था किसी करीबी के जाने के बाद...
Next Article
नरगिस को याद कर बीच इंटरव्यू में रो पड़े थे सुनील दत्त, बोले-मैं सोचता था किसी करीबी के जाने के बाद...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com