विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2024

सलमान की इस हीरोइन का अमेरिका में है बड़ा नाम, फिल्म नहीं डांस टीचर बन हुई कामयाब, बेटियों का नाम है करीना-करिश्मा

सलमान खान के साथ नब्बे के दौर में सुपरहिट फिल्म देने वाली चांदनी शर्मा भले ही बॉलीवुड में सफल ना हो पाई हों, लेकिन अमेरिका में उनके डांस के काफी चर्चे हैं.

सलमान की इस हीरोइन का अमेरिका में है बड़ा नाम, फिल्म नहीं डांस टीचर बन हुई कामयाब, बेटियों का नाम है करीना-करिश्मा
अमेरिका में डांस टीचर बनकर मशहूर हो चुकी है सलमान खान की ये हीरोइन
नई दिल्ली:

सलमान खान इंडस्ट्री के ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनके साथ कई सारी हीरोइनों ने डेब्यू करके बॉलीवुड में सफलता पाई है. नब्बे के दौर में सलमान खान ने कई सारी हीरोइनों के साथ फिल्में की थी. उस दौर में सलमान खान की एक फिल्म आई थी, जिसका नाम था सनम बेवफा. सावन कुमार टाक की ये फिल्म अपने गानों और शानदार कहानी के चलते हिट हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट एक्ट्रेस चांदनी शर्मा को इंट्रोड्यूस किया गया था. सलमान और चांदनी की जोड़ी इस फिल्म से हिट हो गई, लेकिन चांदनी की किस्मत में शायद बॉलीवुड नहीं लिखा था, इसलिए वो यहां ज्यादा समय तक नहीं रहीं.

कॉलेज में ही दिया था सलमान खान की फिल्म के लिए ऑडिशन

जी हां, इस फोटो में सलमान खान के साथ मुस्कुराती हुई दिख रही एक्ट्रेस चांदनी ही है. चांदनी का असली नाम नवोदिता शर्मा है. नब्बे के दौर में सावन कुमार टाक ने सलमान खान को लेकर जब फिल्म सनम बेवफा प्लान की तो उन्होंने किसी बड़ी हीरोइन को लेने की बजाय किसी नए चेहरे को लेने का प्लान बनाया. चांदनी तब दिल्ली के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. उन्होंने एड देखा और फिल्म के लिए ऑडिशन का फॉर्म भर दिया. इसके बाद सावन कुमार टाक को चांदनी पसंद आई और उनको सलमान खान के अपोजिट चुन लिया गया. फिल्म में सलमान खान के साथ चांदनी की केमेस्ट्री लोगों को भाई और गानों ने भी कमाल कर दिखाया. फिल्म सुपर डुपर हिट रही.
 


पहली हिट के बाद हो गईं गुमनाम 

हालांकि चांदनी को सलमान खान के साथ पहली फिल्म करने का फायदा तो मिला, लेकिन सावन कुमार टाक के साथ तीन साल के एग्रीमेंट ने उनका करियर चलने नहीं दिया. इस एग्रीमेंट के मुताबिक तीन साल तक चांदनी को सावन कुमार टाक के अलावा किसी और की फिल्म नहीं करनी थी. चांदनी इसके बाद कम ही फिल्में कर पाईं. उनकी आखिरी फिल्म 1996 में आई हाहाकार थी. इसके बाद उनके पास बॉलीवुड के ऑफर आने कम हो गए. मजबूर होकर चांदनी ने बॉलीवुड को अलविदा कर दिया और सतीश शर्मा से शादी करके यूएस शिफ्ट हो गई. चांदनी ने फिल्में भले ही छोड़ दीं, लेकिन डांस के लिए उनका जुनून अब भी जिंदा है. अमेरिका के ऑलरेंडो में चांदनी की मशहूर डांस क्लास चलती हैं. यहां चांदनी बहुत ज्यादा मशहूर हैं. उनके परिवार में दो बेटियां भी हैं, जिनका नाम चांदनी ने करीना और करिश्मा रखा है.  

ये भी पढ़ें: फिल्म ‘सनम बेवफा' की हीरोइन चांदनी की एक लेटेस्ट फोटो सामने आई है, जिसे देखने के बाद फैन्स उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com