नए साल की शुरुआत में टी-सीरीज नया धमाल करने जा रहा है.टी सीरीज सलमान खान फिल्म्स के साथ नया गाना रिलीज करने जा रहा है, जिसमें गुरु रंधावा और यूलिया वंतूर की आवजें होंगी. जबकि इस गाने में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और उनके साथ प्रज्ञा जायसवाल नजर आएंगी. इस तरह 22 जनवरी को रिलीज होने जा रहे इस सॉन्ग के साथ सलमान खान बड़ा धमाल करने वाले हैं. वैसे भी यूलिया वंतूर सलमान खान की अच्छी दोस्त हैं. इस तरह इस गाने को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त सुगबुगाहट है.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और प्रज्ञा जायसवाल स्टारर इस म्यूजिक वीडियो को शबीना खान और डायरेक्टर गिफ्टी ने डायरेक्ट किया है. माना जा रहा है कि यह गाना इस साल के हिट गानों में शुमार होगा. बता दें कि भूषण कुमार की टी सीरीज द्वारा प्रस्तुत किए गए लव सॉन्ग्स लोगों के दिलों में अलग जगह बना लेते हैं और माना जा रहा है कि यह गाना भी काफी पसंद किया जाएगा. इस गाने को शब्बीर अहमद ने लिखा और कंपोज्ड किया गया है. गुरु रंधावा इस गाने के बारे में कहा, 'मुझे बेहद खुशी है कि मैंने ये गाना यूलिया वंतुर के साथ गाया है जो न सिर्फ एक अच्छी कलाकार हैं, बल्कि एक अच्छी इंसान भी हैं. उनकी आवाज बहुत अलग है जो गाने को एक अलग स्तर पर ले कर जाती है. यह ट्रैक बहुत ही बेहतरीन तरीके से उभर कर आया है और मुझे पूरा विश्वास है कि लोग इस गाने को जरूर पसंद करेंगे.'
वहीं यूलिया वंतुर ने कहा, 'मैं चला बहुत ही सोलफुल सॉन्ग है, जिसे बहुत ही प्यार से लिखा और गाया गया है. हमने बहुत ही दिल से इस गाने पर काम किया है, उम्मीद है कि यह गाना लोगों के दिलों को छू जाए. मैं गुरु की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इस गाने में अपना विश्वास दिखाया और अपनी आवाज दी. गुरु बहुत ही शानदार कलाकार हैं, मैं एक सिंगर के रूप में उनकी बहुत सराहना करती हूं. मुझे पूरा भरोसा है मैं चला...सभी को पसंद आएगा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं