विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2021

मुस्लिम इलाकों में कोरोना वैक्सीन लेने के लिए अपील करेंगे सलमान खान, महाराष्ट्र सरकार लेगी मदद

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया की- "मुस्लिम इलाकों में अभी भी टीकाकरण को लेकर लोगों अवेयर नहीं हैं. हमने इस समुदाय को आगे बढ़ाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मदद लेने का फैसला किया है

मुस्लिम इलाकों में कोरोना वैक्सीन लेने के लिए अपील करेंगे सलमान खान, महाराष्ट्र सरकार लेगी मदद
सलमान खान करेंगे लेगों से वैक्सीन लेने की अपील
नई दिल्ली:

कोरोना महामारी के बाद देशभर में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है. देश के अलग-अलग कोनों में अलग-अलग तरह से अवेयर कैंप भी लगवाए गए हैं. जिससे की टीकाकरण की संख्या में बढ़ोतरी की जाए, लेकिन इन सबके बावजूद कुछ क्षेत्रों में टीकाकरण करवाने वालों की संख्या में कुछ खास बढ़ोतरी नहीं हुई है. जिसके बाद अब स्वास्थय विभाग ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का सहारा लिया है. जी हां, अब सलमान खान (Salman Khan) लोगों टीकाकरण करवाने के लिए लोगों को अवेयर करेंगे.

सलमान खान से ली मदद
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया की- "मुस्लिम इलाकों में अभी भी टीकाकरण को लेकर लोगों अवेयर नहीं हैं. हमने इस समुदाय को आगे बढ़ाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मदद लेने का फैसला किया है क्योंकि लोगों पर अभिनेताओं का गहरा प्रभाव पड़ता है." वहीं सलमान खान (Salman Khan) भी कहते हैं कि "सरकार लोगों को वैक्सीन लगवाने की लगातार कोशिश कर रही है. वहीं दूसरी ओर वैक्सीन को लेकर कुछ अफ्वाहें भी हैं. इससे लोगों के अंदर टीकाकरण को लेकर अभी भी आशंका है."

क्या ले पाएंगे वैक्सीन की दूसरी डोज जल्दी
आपको बताते चलें कि अभी तक महाराष्ट्र में तकरीबन 35% लोग वैक्सीन की दूसरी डोज ले चुके हैं. टोपे के मुताबिक- कोवैक्सीन में पहली से दूसरी डोज़ लेने का समय 28 दिनों का है वहीं कोवीडशील्ड में 84 दिनों का है. वैक्सीन के बीच हो रहे इस लंब समय को लेकर विशेषज्ञों से बात की जा सकती है. इसपर IMCR से इस बारे में बातचीत हो सकती है. 

रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म
आपको बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'अंतिम' (Antim) भी 26 नवंबर को रिलीज होने वाली है इस फिल्म में उनके साथ आयूष शर्मा नजर आएंगे. फिल्म अंतिम सिनेमा घरों में रिलीज की जाएंगी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com