विज्ञापन

सिकंदर की रिलीज से पहले सलमान खान ने पहनी राम मंदिर की घड़ी, इसकी कीमत में खरीद लेंगे एक फ्लैट

सलमान खान अब अपनी खास फोटो के जरिए सोशल मीडिया पर फिर ट्रेंड हो रहे हैं. लेकिन इस बार उनके ट्रेंड होने की वजह सिर्फ वो खास फोटोशूट नहीं है. बल्कि उनके हाथ में पहनी हुई घड़ी है.

सिकंदर की रिलीज से पहले सलमान खान ने पहनी राम मंदिर की घड़ी, इसकी कीमत में खरीद लेंगे एक फ्लैट
सिकंदर रिलीज से पहले सलमान खान ने पहनी राम मंदिर वॉच
नई दिल्ली:

सिकंदर मूवी को लेकर सलमान खान वैसे ही इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म के गानों में उनका डांस और ट्रेलर में उनका स्वैग उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. फैन्स इस फिल्म का शिद्दत से इंतजार कर रहे हैं. उससे पहले सलमान खान अब अपनी खास फोटो के जरिए सोशल मीडिया पर फिर ट्रेंड हो रहे हैं. लेकिन इस बार उनके ट्रेंड होने की वजह सिर्फ वो खास फोटोशूट नहीं है. बल्कि उनके हाथ में पहनी हुई घड़ी है. जो बेहद खास है. चलिए जानते हैं क्यों है ये घड़ी खास.

सलमान ने पहनी खास घड़ी

सलमान खान का नया फोटोशूट बॉलीवुड नाउ नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने अपलोड किया है. इस फोटो शूट में सलमान खान के हाथ में उसका खास ब्रेसलेट तो दिख ही रहा है. उनके हाथ में एक खास घड़ी भी दिख रही है. ये घड़ी कोई आम घड़ी नहीं है. इस घड़ी का कनेक्शन सीधे राम मंदिर से है. असल में सलमान खान ने एक गोल डायल की रिस्ट वॉच पहनी है. इस वॉच को गौर से देखेंगे तो इसकी खासियत भी जान जाएंगे. इस घड़ी के डायल में भगवान राम और अयोध्या के राम मंदिर की छवि बनी है. साथ में हनुमानजी भी दिख रहे हैं.

इतनी है घड़ी की कीमत

इस घड़ी की कीमत भी कम नहीं है. सोशल मीडिया हैंडल के मुताबिक इस घड़ी की कीमत 34 लाख रुपये है. ये घड़ी जैकब एंड कपनी ने भारतीय रिटेलर एथोस के साथ मिलकर लॉन्च की है. जो कंपनी की स्पेशल एडिशन वॉच है. ये वॉच एपिक एक्स स्केलेटन सीरीज पर बेस्ड है. जो इंडिया की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देती है. आपको बता दें कि कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन के तहत 49 खास घड़ियां ही बनाई हैं. जिसमें से 35 घड़ियां पहले ही बिक चुकी हैं. सलमान खान को ये खास घड़ी पहने देख उनके फैन्स भी उनकी तारीफ कर रहे हैं.   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com