विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2021

'शेरशाह' से आयुष शर्मा को लॉन्च करना चाहते थे सलमान खान, लेकिन विक्रम बत्रा की फैमिली ने कहा 'नो'

सलमान खान शेरशाह फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा की जगह अपने बहनोई आयुष शर्मा को लॉन्च करना चाहते थे, लेकिन इस बात से उनके परिवार वाले राजी नहीं हुए.

'शेरशाह' से आयुष शर्मा को लॉन्च करना चाहते थे सलमान खान, लेकिन विक्रम बत्रा की फैमिली ने कहा 'नो'
सलमान खान शेरशाह फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा की जगह अपने बहनोई को लॉन्च करना चाहते थे
नई दिल्ली:

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म 'शेरशाह' ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. यह फिल्म कारगिल वॉर के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है. फैंस के साथ ही सेलेब्स से भी सिद्धार्थ खूब वाहवाही लूट रहे हैं. इस फिल्म जोश अभी शांत नहीं हुआ था कि फिल्म के प्रोड्यूसर शब्बीर बॉक्सवाला ने एक बड़ा खुलासा किया है. जिसे सुन कर फैंस हैरान हो गए हैं. प्रोड्यूर ने कहा कि सलमान खान इस फिल्म में किसी और को अप्रोच करना चाहते थे. 

सलमान चाहते थे अपने बहनोई को लॉन्च करना 
जी हां,  शब्बीर बॉक्सवाला का कहना है कि सलमान खान चाहते थे कि इस फिल्म के लिए उनके बहनोई आयुष शर्मा को लिया जाए. सलमान का कहना था कि शेरशाह फिल्म आयुष की डेब्यू फिल्म हो, लेकिन विक्रम बत्रा के परिवार वाले सिद्धार्थ को इस किरदार में देखना चाहते थे. जिसके बाद सलमान को यह बात समझाई गई. 

क्या है फिल्म की कहानी 
अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी फिल्म 'शेरशाह' शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा पर आधारित है. इस फिल्म में विक्रम बत्रा की जिंदगी की  शुरुआत से लेकर आखिरी सांस तक की पूरी कहानी है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने अपने देश के लिए अपनी जान कुर्बानी दी थी. यह फिल्म करीब 2 घंटे 15 मिनट की है. जो आपकी आंखों में आंसू ले आएगी. आपको बता दें कि इस फिल्म में कियारा डिंपल चीमा का करिदार निभा रही हैं. जो विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड होती है. दोनों शादी के बारे में सोच रहे होते हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: