विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2019

'बिग बॉस' लॉन्च इवेंट में सलमान खान और फोटोग्राफर की बहस थी मजाक? सच आया सामने

'बिग बॉस' के लॉन्च इवेंट में सलमान खान (Salman Khan) और किसी फोटोग्राफर में बहस हो गई थी, लेकिन हाल ही में इससे जुड़े सच का खुलासा हुआ है.

'बिग बॉस' लॉन्च इवेंट में सलमान खान और फोटोग्राफर की बहस थी मजाक? सच आया सामने
'बिग बॉस' इवेंट में सलमान खान (Salman Khan) और फोटोग्राफर की बहस का सच आया सामने
नई दिल्ली:

'बिग बॉस 13' (Bigg Boss) को शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. हाल ही में 'बिग बॉस 13' के शुरू होने से पहले मुंबई में लॉन्च इवेंट का आयोजन हुआ था, जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी छाई हुई थी. लेकिन 'बिग बॉस' के लॉन्च इवेंट के एक वीडियो ने सबका खूब ध्यान खींचा था, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) किसी फोटोग्राफर से बहस करते नजर आ रहे थे. बहस के दौरान सलमान खान ने कहा था कि वह चाहें तो उन्हें बायकॉट भी कर सकते हैं. लेकिन हाल ही में इस मामले को लेकर नया खुलासा हुआ है. दरअसल, सलमान खान से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भाईजान और फोटोग्राफर के बीच कोई बहस नहीं हुई थी. 

पीएम मोदी के 'हाउडी मोदी' इवेंट पर फिदा हुए शत्रुघ्न सिन्हा, अमित शाह के लिए Tweet कर कही यह बात

सूत्रों ने सलमान खान (Salman Khan) और फोटोग्राफर की बहस जुड़ी कई बातें बताईं. उनके मुताबिक, सलमान खान और फोटोग्राफर में कोई लड़ाई या बहस नहीं हुई थी और इस मामले को गलत तरीके से पेश किया गया था. इसके अलावा सलमान खान ने फोटोग्राफर से बायकॉय करने की बात भी मजाक में कही थी. सूत्रों ने बताया, "सलमान खान और फोटोग्राफर एक दूसरे को पहले से ही जानते हैं और उन्हें बैन करने के बारे में सलमान खान का बयान मस्ती मजाक में कहा गया था." बता दें कि सलमान खान अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी काफी जाने जाते हैं, लेकिन उनका वीडियो देखकर किसी को भी ऐसा लगेगा जैसे वे सच में बहस कर रहे हों.

टीवी एक्ट्रेस के पति ने खींचे उनके बाल, तो मुक्का मारकर यूं लिया बदला

सलमान खान (Salman Khan) इस बार 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss) में नए कंटेस्टेंट्स के साथ नए धमाके करने वाले हैं. कलर्स टीवी पर आने वाला यह शो इसी महीने 29 तारीख से शुरू हो रहा है. इसके अलावा सलमान खान इन दिनों फिल्म दबंग 3 की तैयारी में लगे हुए हैं. उनकी यह फिल्म इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएंगी. 

.और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com