विज्ञापन

सलमान खान को सिकंदर अभी बनाया नहीं नए प्रोजेक्ट पर आंख टिकाए बैठे मुरुगदॉस, बैक टु बैक देंगे हिट !

ए आर मुरुगदॉस की इस नई फिल्म का पोस्टर खुद ही रोमांच से भरा है क्योंकि ये फिल्म एंटरटेनमेंट की दो दमदार ताकतों डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस और सुपरस्टार शिवकार्तिकेयन को साथ ला रही है.

सलमान खान को सिकंदर अभी बनाया नहीं नए प्रोजेक्ट पर आंख टिकाए बैठे मुरुगदॉस, बैक टु बैक देंगे हिट !
सलमान के बाद इस साउथ स्टार के साथ जोड़ा बनाएंगे मुरुगदॉस
नई दिल्ली:

ए.आर. मुरुगदॉस ने सलमान खान के साथ अपनी एक्शन ब्लॉकबस्टर "सिकंदर" से दर्शकों को जबरदस्त एक्साइटमेंट दी है और अब हर कोई ये जानने को बेताब है कि उनके अगले प्रोजेक्ट में क्या धमाका होने वाला है. "सिकंदर" के टीजर ने पहले ही एक्शन के सही मूड सेट कर दिया है लेकिन अब एक और तगड़ी अपडेट सामने आई है. इस बार मुरुगदॉस एक और जबरदस्त फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसमें लीड रोल में होंगे शिवकार्तिकेयन. ये मेगा कोलैबोरेशन क्या नया लेकर आएगा, ये देखने के लिए हम भी उतने ही एक्साइटेड हैं जितना फैंस.

डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस ने सोशल मीडिया पर SKxARM का जबरदस्त पोस्टर रिलीज कर फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया! ये पोस्टर एकदम धांसू है—दमदार, वाइल्ड और एक्शन से भरपूर है. इसके साथ ही मुरुगदॉस ने एक शानदार कैप्शन भी शेयर किया जिसने इस फिल्म को लेकर क्रेज और बढ़ा दिया है.

"उसकी एंट्री का मतलब सिर्फ एक चीज़... तबाही! 💥 मच अवेटेड #SKxARM टाइटल की झलक 17 फरवरी को सुबह 11 बजे जारी होगी."

पोस्टर खुद ही रोमांच से भरा है क्योंकि ये फिल्म एंटरटेनमेंट की दो दमदार ताकतों डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस और सुपरस्टार शिवकार्तिकेयन को साथ ला रही है. ये कोलैबोरेशन वाकई ऐतिहासिक होने वाला है जहां शिवकार्तिकेयन जिन्होंने हाल ही में "अमरन" जैसी ब्लॉकबस्टर और क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्म दी है, और मुरुगदॉस, जो पहले ही गजनी, हॉलीडे, कथ्थी जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं, वह साथ आ रहे हैं. इसके अलावा "सिकंदर" भी रिलीज के लिए तैयार है जिससे मुरुगदॉस की धमाकेदार फिल्मोग्राफी में एक और एक्शन ब्लॉकबस्टर जुड़ने वाली है. खास बात ये है कि ये पहला मौका होगा जब शिवकार्तिकेयन और मुरुगदॉस साथ काम कर रहे हैं.

एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए इस फिल्म का म्यूजिक कंपोज करेंगे अनिरुद्ध रविचंदर. उनकी शानदार बीट्स और जबरदस्त म्यूजिक के साथ ये प्रोजेक्ट और भी ग्रैंड और एक्साइटिंग बनने वाला है. तैयार हो जाइए! इस फिल्म का टाइटल ग्लिम्प्स 17 फरवरी को सुबह 11 बजे रिलीज होने वाला है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: