विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2025

सलमान खान की सिकंदर की यह है कहानी, नया डायरेक्टर लेकिन तकदीर पुरानी

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'सिकंदर' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है, जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. फिल्म के लिए बढ़ते क्रेज के बीच हाल ही में रिलीज़ हुए टीज़र ने धमाल मचा दिया है.

सलमान खान की सिकंदर की यह है कहानी, नया डायरेक्टर लेकिन तकदीर पुरानी
साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान की 'सिकंदर' का आखिरी शेड्यूल शुरू
नई दिल्ली:

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'सिकंदर' (Sikander) इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है, जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. फिल्म के लिए बढ़ते क्रेज के बीच हाल ही में रिलीज़ हुए टीज़र ने धमाल मचा दिया है. इसमें सलमान खान को एक बिल्कुल नए और जबरदस्त एक्शन अवतार में दिखाया गया है, जिसे देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं. उनके दमदार डायलॉग्स ने उनकी वापसी को और भी जबरदस्त और असरदार बना दिया है. खास बात ये है कि ये फिल्म एक ओरिजिनल स्टोरी है, जिसे साजिद नाडियाडवाला, डायरेक्टर ए.आर. मुरुगडोस और सुपरस्टार सलमान खान की तगड़ी तिकड़ी ने मिलकर तैयार किया है. फिलहाल फिल्म की आखिरी शूटिंग चल रही है.

सिकंदर एक दमदार एक्शन और बदले की कहानी लेकर आ रही है, जिसमें सलमान खान जबरदस्त एक्शन सीन करते नजर आएंगे. उनके साथ फिल्म में शरमन जोशी, रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर और काजल अग्रवाल भी नजर आएंगे. खास बात ये है कि फिल्म में फराह खान द्वारा कोरियोग्राफ किया गया एक ग्रैंड सॉन्ग भी है, जिसे हैदराबाद के आइकॉनिक ताज फलकनुमा पैलेस में शूट किया गया है.

इसके अलावा, सिकंदर पूरी तरह से एक ओरिजिनल स्टोरी है और ए.आर. मुरुगडोस की किसी तमिल फिल्म का रीमेक नहीं है. ये खास कहानी साजिद नाडियाडवाला ने तैयार की है और ए.आर. मुरुगडोस ने इसे डायरेक्ट किया है. ऐसे में यह एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की तिकड़ी मिलकर दर्शकों के लिए एक धमाकेदार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस लाने वाली है. सलमान खान ईद 2025 पर अपनी फिल्म सिकंदर के साथ धमाकेदार वापसी करने वाले हैं. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस और ए.आर. मुरुगडोस ने इसे डायरेक्ट किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com