विज्ञापन

सलमान खान इस खास महिला को मानते हैं अपनी दुनिया, बर्थडे पर वीडियो शेयर कर खुलेआम किया ऐलान

पूरी दुनिया सलमान खान की फैन है और उनसे बहुत प्यार करती है लेकिन अपने भाईजान सिर्फ एक इंसान को अपनी जिंदगी में बहुत अहम मानते हैं.

सलमान खान इस खास महिला को मानते हैं अपनी दुनिया, बर्थडे पर वीडियो शेयर कर खुलेआम किया ऐलान
सलमान खान का दिल और जान उनके परिवार में बसती है
नई दिल्ली:

सलमान खान बॉलीवुड के भाईजान हैं जिन्हें दुनिया भर में फैन्स बहुत प्यार करते हैं. जबकि उनकी दुनिया उनके परिवार में बसती है. खासकर उनके माता-पिता उनके लिए बेहद खास हैं. इसलिए अपनी मां सलमा खान के जन्मदिन पर मेगास्टार ने अपनी 'मदर इंडिया' को उनके बड़े दिन की बधाई देने के लिए एक बेहद प्यारी वीडियो क्लिप शेयर की. 9 दिसंबर को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां सलमा खान और अपने भाई सोहेल खान का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया. इस क्लिप में मां-बेटे की जोड़ी को बर्थडे की पार्टी में एक साथ नाचते हुए देखा जा सकता है. उन्हें बधाई देते हुए टाइगर-3 स्टार ने लिखा, "मम्मी हैप्पी बर्थडे... मदर इंडिया, हमारी दुनिया." जैसे ही उन्होंने वीडियो डाला, एनिमल स्टार बॉबी देओल ने इस पर कई दिल वाले इमोजी कमेंट सेक्शन में पोस्ट किए. उनके साथ भेड़िया एक्टर वरुण धवन भी शामिल हुए जिन्होंने वीडियो पर प्यार बरसाया. एक्टर प्रतीक बब्बर ने भी पोस्ट पर केक इमोजी और उसके बाद दिल और बुरी नजर वाली इमोजी पोस्ट की.

बॉलीवुड की दिग्गज लेखक जोड़ी सलीम खान और जावेद अख्तर की डॉक्यू-सीरीज एंग्री यंग मैन में अरबाज खान ने खुलासा किया कि उनकी मां सलमा खान ने कभी भी अपने बच्चों को उनके पिता और उनकी दूसरी पत्नी हेलेन के खिलाफ कुछ भी गलत सोचने ही नहीं दिया.

शो के तीसरे एपिसोड में एक्टर-फिल्म मेकर ने कहा, "मेरी मां ने हमें कभी भी हमारे पिता के खिलाफ कुछ भी सोचने या कहने के लिए प्रभावित नहीं किया. उनकी अपनी परेशानियां थीं लेकिन उन्होंने हमें कभी यह सोचने के लिए प्रभावित नहीं किया कि 'तुम्हारे पिता ऐसे हैं' या 'वे ऐसा करते हैं.' कभी नहीं."

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बहनें अर्पिता खान शर्मा और अलवीरा खान अग्निहोत्री सहित सभी बच्चे एक्ट्रेस हेलेन को 'आंटी' कहकर बुलाते हैं क्योंकि वे उन्हें तब से यही बुलाते आ रहे हैं जब से वह पहली बार उनकी जिंदगी में आई थीं. अरबाज ने कहा, "हालांकि हम उन्हें मां की तरह मानते हैं लेकिन हम उन्हें हेलेन आंटी कहते हैं. वह हमारी जिंदगी का हिस्सा हैं." उन्होंने कहा कि बच्चों से ज्यादा उनकी मां सलमा खान यह ध्यान रखती हैं कि हेलेन हर चीज का हिस्सा हों.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com