बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान (Salman Khan) को फिल्म इंडस्ट्री में 31 साल पूरे हो गए हैं. इन 31 साल में एक्टर ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दीं. इंडस्ट्री के सुल्तान ने 1988 में आई फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी (Biwi Ho To Aisi)' से अपने करियर की शुरुआत की थी, हालांकि उनको पहचान फिल्म 'मैंने प्यार किया (Maine Pyar Kiya)' से मिली. बॉलीवुड में अपने 31 साल पूरे होने पर सलमान खान ने अपने बचपन की एक प्यारी से तस्वीर पोस्ट की है, इस तस्वीर से साथ उन्होंने सबको थैंक्यू कहा है. सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर तस्वीर शेयर की है, जिस पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
सलमान खान (Salman Khan) ने कैप्शन में लिखा, 'इस फिल्म इंडस्ट्री और सबको बहुत बड़ा थैंक्यू जो इस 31 साल के सफर में मेरे हमसफर बने. सबसे स्पेशल थैंक्यू फैन्स को जिन्होंने मेरा ये सफर मुमकिन बनाया.' सलमान खान के इस पोस्ट पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं. सलमान के इस ट्वीट पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी खूब कमेंट कर रहे हैं और उनको 31 साल पूरे होने की बधाइयां दे रहे हैं.
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत (Bharat)' रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था और 2019 की ये सबसे बड़ी हिट फिल्म बनी. वही इसी साल सलमान अपने सुपरहिट फिल्म 'दबंग' सीरीज की फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म ने एक बार फिर दर्शक 'चुलबुल पांडे' का चुलबुला अंदाज देखेंगे. ये फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी. इस फिल्म को डांस ऑयकन प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं