विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2021

Salman Khan ने फ्रंटलाइन वर्करों को भेजे खाने के पैकेट, देखें वायरल Video

लमान खान (Salman Khan) ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए रविवार को खाने के पांच हजार पैकेट भेजे. 

Salman Khan ने फ्रंटलाइन वर्करों को भेजे खाने के पैकेट, देखें वायरल Video
सलमान खान (Salman Khan) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए रविवार को खाने के पांच हजार पैकेट भेजे. सलमान खान (Salman Khan) भोजन पैक करके भेजने की प्रक्रिया की निगरानी करने के लिए बांद्रा स्थित रेस्तरां पहुंचे. युवा सेना के सदस्य राहुल कनल ने ट्विटर पर अभिनेता की एक तस्वीर साझा की, जिसमें खान रेस्तरां में दिख रहे हैं.

कनल ने लिखा, "एक बड़ी टीम. वहां (परिसर) पहुंचने के लिए सलमान का शुक्रिया कैसे अदा करूं. वह जब खाने की वस्तुओं की निगरानी के लिए अचानक आ जाएं, तो आप इससे अधिक और क्या मांग सकते हैं." 
कनल ने ट्वीट करके बताया कि सलमान खान (Salman Khan) ने अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को खाने के 5,000 पैकेट भेजे.

सलमान खान (Salman Khan) जल्द ही फिल्म 'राधे' (Radhe) में नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com