
सलमान खान सच में सबसे बड़े सुपरस्टार हैं जो लोगों के दिलों पर राज करते हैं. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है जो सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में फैली हुई है. बड़े पर्दे पर राज करने के साथ-साथ सलमान एक फैमिली मैन भी हैं जो अपने परिवार से बेहद प्यार करते हैं और उन्हें ये जताने का कोई मौका नहीं छोड़ते. ये बात मदर्स डे पर साफ नजर आई जब सलमान खान ने अपनी मां सलमा खान और हेलेन को मदर्स डे की बधाई देते हुए एक दिल छू लेने वाला मैसेज शेयर किया.
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी मां सलमा खान और हेलेन के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की. बधाई देते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "थैंक यू डैड, मुझे दुनिया की सबसे बेहतरीन माएं देने के लिए. मेरी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं को हैप्पी मदर्स डे!"
ये बात साफ बताती है कि सलमान खान अपनी माओं से कितना गहरा लगाव रखते हैं. वो दोनों से बेहद करीब हैं और उन्हें दिल से प्यार करते हैं. सच में उनका दिल सोने का है, जो सिर्फ अपने परिवार ही नहीं, बल्कि अपने फैंस पर भी खूब प्यार बरसाता है. ये बात भाई के फैन्स बखूबी जानते हैं और उनकी दरियादिली की तारीफ भी करते नजर आते हैं. भाईजान को भी फैन्स पर पूरा भरोसा रहता है. अपनी फिल्म सिकंदर के एक लॉन्च इवेंट में सलमान ने कहा था कि पिक्चर अच्छी हो या बुरी फैन्स 100 करोड़ तो करवा ही देते हैं. बस सलमान के फैन्स ने भी इस बात की इज्जत रख ली और सिकंदर की कलेक्शन 100 करोड़ पार कर गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं