
सलमान खान ने यूं तो अपने भाइयों के साथ बड़े पर्दे पर कई बार काम किया हैं, लेकिन अरबाज खान के साथ उनकी जुगलबंदी बड़े पर्दे पर खूब पसंद की जाती हैं. दोनों सबसे पहले 1998 में फिल्म प्यार किया तो डरना क्या मैं एक दूसरे के अपोजिट नजर आए थे. इसके बाद 1999 में दोनों की फिल्म हेलो ब्रदर रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ रानी मुखर्जी भी नजर आई थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस कॉमेडी फिल्म को बनाने के पीछे की वजह क्या थी. एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने बताया कि हेलो ब्रदर मूवी किसके कहने पर बनी थी.
सोहेल खान के कहने पर बनी थी हेलो ब्रदर मूवी
इंस्टाग्राम पर radheyritik22 नाम से बने पेज पर सलमान खान और सोहेल खान का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान से पूछती हैं कि हेलो ब्रदर बनाने का आइडिया किसका था? इस पर सलमान हंसते हुए इशारा करते हैं कि यह आइडिया उनके छोटे भाई सोहेल खान का था. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि हेलो ब्रदर के बाद हम हेलो डैडी फिल्म भी बनाने वाले थे, लेकिन वो आइडिया वही ड्रॉप हो गया. सोशल मीडिया पर सलमान, सोनाक्षी, सोहेल का यह थ्रोबैक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और एक लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं कि ये एक बढ़िया मूवी थी, जिसके गाने आज भी सुने जाते हैं.
ऐसी थी हेलो ब्रदर फिल्म की कहानी
हेलो ब्रदर फिल्म की कहानी रानी मुखर्जी, सलमान खान और अरबाज खान (पुलिस ऑफिसर) के इर्द-गिर्द घूमती है. सलमान उर्फ हीरो एक कंपनी में काम करते हैं, जहां उनका मर्डर हो जाता है. इसके बाद सलमान खान (हीरो) के दिल को अरबाज को दिया जाता है. इसके बाद अरबाज खान का दिल भी रानी मुखर्जी के लिए धड़कने लगता हैं. दोनों मिलकर सलमान खान के कातिल का पता लगाते हैं. इस कॉमेडी फिल्म में हंसी-ठिठोली के साथ ही इमोशन भी भरपूर है. इसका डायरेक्शन सलमान खान के भाई सोहेल खान ने ही किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं