
सलमान खान बिग बॉस 19 के होस्ट के तौर पर बहुत जल्ट छोटे पर्दे पर वापसी करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक शो का प्रीमियर 30 अगस्त से होगा और इस बार ये सीजन पांच महीने तक चलेगा. इसके साथ ही इस सीजन के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज होने वाला है. रिकॉर्ड ये कि बिग बॉस का 19वां सीजन सबसे लंबा सीजन होगा. हालांकि 'सुल्तान' एक्टर केवल शुरुआती तीन महीनों के लिए ही शो होस्ट करते नजर आएंगे और आखिरी महीनों के एपिसोड अनिल कपूर, फराह खान और करण जौहर होस्ट करेंगे. सलमान ग्रैंड फिनाले होस्ट करने के लिए स्क्रीन पर वापसी करेंगे.
बिग बॉस 19 के लिए सलमान खान की फीस
द इंडियन एक्सप्रेस स्क्रीन की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान बिग बॉस 19 के लिए 120-150 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. सुपरस्टार ने इस बार अपनी फीस कम कर दी है. इससे पहले उन्होंने बिग बॉस 17 के लिए 200 करोड़ रुपये और बिग बॉस 18 के लिए 250 करोड़ रुपये लिए थे. सलमान खान 15 हफ्तों तक होस्ट करेंगे और उन्हें हर वीकेंड 8-10 करोड़ रुपये मिलेंगे.
बिग बॉस 19 के एपिसोड सबसे पहले कहां होंगे स्ट्रीम ?
इससे पहले एक सोर्स ने इसी पोर्टल को बताया था कि बिग बॉस 19 के एपिसोड कलर्स टीवी पर आने से पहले JioHotstar पर स्ट्रीम होंगे. सोर्स ने कहा था, "मेकर्स इस सीजन को डिजिटल-फर्स्ट प्रॉपर्टी के तौर पर बना रहे हैं.नए एपिसोड पहले JioHotstar पर आएंगे और डेढ़ घंटे बाद वही एपिसोड कलर्स टीवी पर दिखाई देगा."
बिग बॉस-19 के कंटेस्टेंट्स कौन ?
बिग बॉस 19 के लिए जिन कंटेस्टेंट से संपर्क किया गया है उनमें गौतमी कपूर, धीरज धूपर, अलीशा पंवार, खुशी दुबे, गौरव तनेजा, मिस्टर फैसू, अपूर्व मुखीजा, पूरव झा, गौरव खन्ना, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, अर्शिफा खान और मिकी मेकओवर शामिल हैं. शो की फाइनल लिस्ट का खुलासा शो के प्रीमियर के समय ही किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं