
वरुण धवन (Varun Dhawan) की तस्वीर क्लिक करते हुए सलमान खान (Salman Khan)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सलमान खान ने फिर की फोटोग्राफी
वरुण धवन की क्लिक की ऐसी तस्वीर
सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
अनूप जलोटा को इस सदस्य ने बताया 'डबल ढोलकी', बोलीं- बेबी के ग्लैमर और अपनी उम्र का उठाया फायदा
सलमान खान के हाथ में कैमरा और खुले मैदान में लोहे की जाली के पास खड़े वरुण धवन. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई. दोनों ही स्टार खुले मैदान में ब्लैक रंग के आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं. सलमान खान पेंटिंग के अलावा फोटोग्राफी का भी शौक रखते हैं. बता दें, कैमरा सलमान खान के हाथ में था, लेकिन सुनील ग्रोवर का पोज देखने वाला था, और वह बहुत ही स्वैग में खड़े थे. अगर सलमान खान जैसा सुपरस्टार फोटो खींचे तो कौन नहीं इस तरह का स्वैग दिखाना चाहेगा.
Shoot in a shoot....@Varun_dvn @Bharat_TheFilm pic.twitter.com/DqY8EVgdzL
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 10, 2018
सुनील ग्रोवर ने इस पोस्ट के साथ लिखा था: "जल्द ही फाइन तस्वीरें पोस्ट करने वाला हूं. जैसे ही आती हैं. सिर्फ फोटोग्राफर को ही ओर ही न देखते रहें! जगह माल्टा है...भारत फिल्म की शूटिंग..." इस तरह सुनील ग्रोवर और सलमान खान की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
सपना चौधरी ने स्टेज पर चलाया 'चेतक' तो होने लगी नोटों की बरसात, Video हुआ वायरल
सलमान खान की फिल्म 'भारत' को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं. 'भारत' में कैटरीना कैफ, दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर नजर आएंगे. 'भारत' 2019 की ईद पर रिलीज होगी और इसमें सलमान खान बहुत ही अनोखे अवतार में नजर आएंगे. फिल्म का प्रोमो भी रिलीज हो गया है, और इसे काफी पसंद भी किया गया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं