विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2021

सलमान खान ने कच्चे प्याज का झटपट तैयार किया अचार, ऑनस्क्रीन मॉम बोली- हमारा सलमान हरफनमौला...

सलमान खान (Salman Khan) हरफनमौला है, यह बात हर कोई जानता है. वह एक शानदार एक्टर हैं. वह सिंगर भी हैं. इस वीडियो में वह कच्चे प्याज का अचार डालना सिखा रहे हैं.

सलमान खान ने कच्चे प्याज का झटपट तैयार किया अचार, ऑनस्क्रीन मॉम बोली- हमारा सलमान हरफनमौला...
सलमान खान (Salman Khan) ने बनाया प्याज का अचार
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) हरफनमौला है, यह बात हर कोई जानता है. वह एक शानदार एक्टर हैं. वह सिंगर भी हैं. वह कहानी राइटर भी है. वह प्रोड्यूसर भी हैं. दिमाग वाले बिजनेसमैन भी हैं. वह एनजीओ भी चलाते हैं. इस सबके बीच एक बात जो उनके बारे मे उभरकर आ रही है कि वह शानदार शेफ भी हैं. जी हां, उनकी ऑनस्क्रीन मम्मी रह चुकीं बीना काक (Bina Kak) उनके इस टैलेंट को बखूबी पेश कर रही हैं. कुछ दिन पहले बीना काक ने सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह एक डिश बना रहे थे तो अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कच्चे प्याज का अचार बना रहे हैं. 

सलमान खान (Salman Khan) की 'मैंने प्यार क्यों किया' में उनकी मम्मी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस बीना काक ने भाईजान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'हमारा सलमान हरफनमौला, कुछ ही सेकंड में कच्चे प्याज का अचार तैयार कर दिया. उसे मस्ती पसंद है. मेहनती है, पेंटर है, एक्टर है, सिंगर है. सलमान खान अपने हाथ कुकिंग में भी आजमाना चाहेत हैं. यहां उन्होंने कच्चे प्याज का अचार बनया. जयपुर में ऐसा घर जिसे उनका पूरा परिवार पसंद करता है. रेसिपीः ढाई सौ ग्राम प्याज काटें. एक चम्मच सौंफ. एक चम्मच कलौंजी, नमक स्वादानुसार. दो चम्मच सरसों का तेल. इसको अच्छे से मिलाएं और तैयार.' इस तरह सलमान खान की रील लाइफ मम्मी ने उनके इस पक्ष को भी फैन्स के सामने रखा है जो वाकई मजेदार है. सलमान खान के इस वीडियो को पसंद किया जा रहा है और खूब कमेंट भी आ रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com