Tiger 3: सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी दर्शकों से YRF की टाइगर 3 की कहानी में किसी भी स्पॉइलर का खुलासा न करके अनगिनत रहस्यों को सुरक्षित रखने का आग्रह कर रहे हैं. सलमान ने लिखा, “हमने #टाइगर 3 को बहुत जुनून के साथ बनाया है और जब आप फिल्म देखेंगे तो हम अपने स्पॉयलर को बचाने के लिए आप पर भरोसा कर रहे हैं. स्पॉइलर फिल्म देखने के अनुभव को बर्बाद कर सकते हैं. हमें आप पर भरोसा है कि आप वही करेंगे जो सही है. हमें उम्मीद है कि #टाइगर3 हमारी ओर से आपके लिए बेहतरीन दिवाली उपहार है!!''
इसी को लेकर कैटरीना ने भी अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “#टाइगर 3 में कथानक में ट्विस्ट और टर्न्स फिल्म के फिल्म देखने के अनुभव को बढ़ाता है! इस प्रकार, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कोई भी स्पॉइलर का खुलासा न करें. हमारे प्रेम के श्रम की रक्षा करने की शक्ति आपके हाथ में है ताकि यह लोगों को सर्वोत्तम मनोरंजन प्रदान कर सके. धन्यवाद और शुभ दिवाली!”
We have made #Tiger3 with a lot of passion & we are counting on you to protect our spoilers when you see the film. Spoilers can ruin the movie-watching experience. We trust you to do what is right. We hope #Tiger3 is the perfect Diwali gift from us to you!! Releasing in cinemas…
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 11, 2023
इमरान हाशमी, जो विलेन के रोल में एंटरटेन करने को तैयार हैं उन्होंने यह मैसेज में लिखा, “#टाइगर 3 जैसी फिल्म में अनगिनत रहस्य हैं और हम उन्हें सुरक्षित रखने के लिए आप पर भरोसा कर रहे हैं! कृपया किसी भी प्रकार के स्पॉइलर का खुलासा न करें क्योंकि इससे सिनेमाघरों में फिल्म देखने का अनुभव बाधित होगा. हमने #Tiger3 बनाने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है और हम जानते हैं कि आप हमारा पूरा समर्थन करेंगे! दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!"
A film like #Tiger3 has countless secrets & we are trusting you to keep them safe! Please don't reveal any spoilers as it will hamper the experience of watching the film in theatres.
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) November 11, 2023
बता दें, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान के बाद यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, जो भारत की सबसे बड़ी फिल्म आईपी है. आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित और मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित, टाइगर 3 इस रविवार दिवाली के दिन 12 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होने के लिए तैयार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं