
सलमान खान इन दिनों मास एक्शन फिल्म 'सिकंदर' से चर्चा में हैं. सिकंदर 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. बीते तीन दशक से हिंदी सिनेमा पर राज कर रहे सलमान खान अपने परिवार में इकलौते सुपरस्टार हैं. हालांकि फिल्मों में आने का चलन उनके पिता सलीम खान ने शुरू किया था. सलीम खान ने बतौर एक्टर हिंदी सिनेमा में एंट्री ली थी, लेकिन हिट नहीं हुए और इसके बाद फिल्म राइटिंग में महारत हासिल की. सलीम खान के तीन बेटे सलमान खान, अरबाज खान और सुहैल खान हैं. क्या आपको पता है कि सलमान खान का पाकिस्तान के कराची से खास कनेक्शन है, जबकि वह और उनके पिता मध्य प्रदेश ( भारत) में पैदा हुए हैं.
सलमान खान का कराची कनेक्शन
सलमान खान के एक करीबी ने सलमान खान के कराची कनेक्शन का खुलासा किया है. वीडियो में जब सलमान खान के करीबी से पूछा गया, 'आपके जो वालिद थे, वो पाकिस्तान आ गए थे और सलीम खान भारत में रह गए थे'. इस पर सलमान खान के पिता सलीम खान के ममेरे भाई ने खुलासा किया, 'मेरे जो फूफा थे सलीम खान के पिता वो डीआईजी थे, वो बंटवारे के समय पाकिस्तान चले गए, लेकिन सलीम खान भारत में रह गए'. जब उनसे पूछा गया कि क्या सलीम खान की उनसे अभी भी बात होती है, तो उन्होंने कहा, अभी तो एक घंटे पहले बात हुई है, सलीम खान की बहन जिनका इंतकाल हो गया, उनका बेटा मुझे फोन पर गाने सुनाता है'.
सलमान खान के दादा थे DIG
बता दें, सलमान खान का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर में 27 दिसंबर 1965 को हुआ था. सलीम खान फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई आ गए थे. वहीं, दूसरी तरफ सलमान खान और उनके तीनों भाई का बचपन इंदौर में ही गुजरा. सलीम खान अपना करियर सेट करने के बाद फैमिली को इंदौर से मुंबई ले आए थे. सलमान खान के दादा अब्दुल राशिद खान इंदौर में डीआईजी पद पर थे. ब्रिटिश इंडिया में पुलिस की यह सबसे हाई रैंक थी. सलीम खान 9 साल के थे, जब उनकी मां सिद्दीका बानो खान का इंतकाल हो गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं